36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समानता व भाईचारा को आत्मसात करें

गुमला : झान (जेएचएएएन) के तत्वावधान में झारखंड के नौ जिलों के युवक-युवतियों के लिए गुमला के संत पात्रिक चर्च में आयोजित तीन दिनी यूथ कन्वेंशन का समापन शनिवार को प्रात:कालीन मिस्सा पूजा के साथ हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह मुख्य अधिष्ठाता रांची के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने मिस्सा पूजा करायी. मौके […]

गुमला : झान (जेएचएएएन) के तत्वावधान में झारखंड के नौ जिलों के युवक-युवतियों के लिए गुमला के संत पात्रिक चर्च में आयोजित तीन दिनी यूथ कन्वेंशन का समापन शनिवार को प्रात:कालीन मिस्सा पूजा के साथ हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह मुख्य अधिष्ठाता रांची के आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने मिस्सा पूजा करायी. मौके पर आर्च बिशप ने युवाओं को स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यही जीवन है.

जिनके जीवन में यह गुण होता है, वह अपने जीवन से कभी निराश नहीं होता है. हम सभी परमपिता परमेश्वर की संतान हैं. ईश्वर में न्याय है. ईश्वर में प्रेम है. ईश्वर में क्षमा है. ईश्वर इन सभी चीजों से हम मनुष्यों को भी फलीभूत करते हैं. आर्च बिशप ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे समक्ष कई तरह की चुनौतियां है, पर चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि डट कर मुकाबला करना है. इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन झान के डायरेक्टर फादर अगस्तुस एक्का ने किया.
प्रेम और घनिष्ठता का संबंध बनायें : बिशप पौल
गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल अलोइस लकड़ा ने कहा कि प्रेम और घनिष्ठता का संबंध बनायें. ये ही आत्मनिर्भरता प्रदान करती है. जीवन में उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसे पार करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें. प्रार्थना से शक्ति मिलती है और मनोबल बढ़ता है. आप सभी युवा हैं. आपमें दुनिया बदलने की शक्ति है. कन्वेंशन में आप सभी को ज्ञान भरी जानकारी दी गयी है. आप सभी यहां से काफी कुछ सीख कर जा रहे हैं. इसे अपने जीवन में उतारें और कलीसिया को आगे बढ़ाने में मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें