।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गुमला जिले के कई ऐसे थाने हैं, जो समस्याओं से जूझ रही है. लोगों को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी खुद परेशानियों में उलझे रहते हैं. ऐसा ही मामला सिसई प्रखंड के पुसो थाना का है.
पुसो गांव में एक वर्ष पूर्व 22 जून 2018 को थाना की स्थापना हुई. पुसो थाना क्षेत्र में पांच पंचायत जिसमें लरंगो, घाघरा, पुसो, बोंडो व भुरसो है. यहां की आबादी 33 हजार की है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन में पुसो थाना का संचालन हो रहा है.
खुद का भवन नहीं होने के कारण भाड़े के भवन में थाना चल रहा है. जहां थाना प्रभारी सहित एक हवलदार, पांच सिपाही, सहायक आरक्षी तीन, मुंशी एक, कंप्यूटर आंपरेटर एक व चौकीदार 13 कार्यरत हैं.
थाना में चाहरदीवारी है लेकिन दीवार के ऊपर कंटीले तार नहीं लगे हुए हैं. पेयजल के लिए बोरिंग है, लेकिन अब तक थाना में बिजली नहीं पहुंच पायी है. पुलिसकर्मी स्वयं वैकल्पिक व्यवस्था कर थाना तक बिजली पहुंचाये हैं.
सड़क का निर्माण भी पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर बनाया है. थाना में मात्र एक बोलेरो गाड़ी है, जिससे पुलिस गस्ती में निकलते हैं, लेकिन आलम यह है कि अगर पुलिस किसी अपराधी को पकड़ना चाहे तो, पकड़ नहीं पाएगी. क्योंकि जितना वक्त पुलिस गाड़ी को स्टार्ट करने में लगेगी उतनी देर में अपराधी मौके से फरार हो जाएंगे.
भवन काफी जर्जर हालत में है. पाईप का पानी उपर तले में रिस रहा है. ग्राउंड फलोर के छत से भी पानी टपक रहा है. प्रभारी थाना प्रभारी बुद्धदेव उरांव ने कहा थाना में सुविधा है. लेकिन कुछ कमियां भी है. सुरक्षा की दृष्टि से कंटीला तार लगना चाहिए. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्थायी रूप से थाना चल रहा है. अस्पताल के बगल में थाना भवन निर्माण की योजना है.