8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उज्जवला दीदी के सम्मेलन में 3 सितंबर को गुमला आयेंगे सीएम, नर्सिंग कॉलेज का भी करेंगे उद्घाटन

जगरनाथ, गुमला गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन सितंबर को आयोजित उज्जवला दीदी सम्मेलन की तैयारियों का गुमला उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायजा लिया. ज्ञात हो कि तीन सितंबर को गुमला में उज्जवला दीदीयों का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन है. उक्त सम्मेलन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा […]

जगरनाथ, गुमला

गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन सितंबर को आयोजित उज्जवला दीदी सम्मेलन की तैयारियों का गुमला उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने जायजा लिया. ज्ञात हो कि तीन सितंबर को गुमला में उज्जवला दीदीयों का प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन है. उक्त सम्मेलन में रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिला की उज्जवला दीदी शामिल होंगी.

उक्त अवसर पर उज्जवला योजना के तहत योजना के लाभुकों का नि:शुल्क गैस भराई का शुभारंभ गुमला से होगा. साथ ही सम्मेलन के दौरान सीएम गुमला के सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. वहीं, सम्मेलन में परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा.

जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलिंडर व चुल्हा सहित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डेन कार्ड, गव्य विभाग की ओर से टाना भगतों के बीच गाय, जेएसएलपीएस के सहयोग से संचालित अंडा उत्पादक समूहों के बीच विद्यालयों में एमडीएम योजना के तहत पोषाहार कार्यक्रम के लिए अंडा आपूर्ति संबंधित अनुबंध सह कार्यादेश, वनाधिकार पट्टा, सखी मंडलों को स्वरोजगार के लिए बैंक लिंकेज के माध्यम से ऋण आदि का वितरण किया जायेगा.

इसके अलावा विभिन्न प्रशासनिक विभागों के द्वारा 20 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉल के माध्यम से विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी दी जायेगी. इधर, कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नगर परिषद गुमला को कार्यक्रम स्थल सहित शहर के सभी मुख्य मार्गों का साफ-सफाई कराने और स्टेडियम के गड्ढों को भरने का निर्देश दिया.

निरीक्षण में उपविकास आयुक्त हरिकुमार केशरी, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बिनोद कच्छप, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हातिमताई राय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel