21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ जगन्नाथ मिश्र को गुमला से था प्यार, सीएम रहते कई बार आये थे

जगरनाथ, गुमला बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा को गुमला जिले से काफी प्यार था. सीएम रहते वे गुमला कई बार आये थे. सबसे पहले जब गुमला को 18 मई 1983 में जिला का दर्जा मिला था तो वे गुमला आये थे. इसके बाद 1989 में वे गुमला आये. 1990 में जब गुमला […]

जगरनाथ, गुमला

बिहार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा को गुमला जिले से काफी प्यार था. सीएम रहते वे गुमला कई बार आये थे. सबसे पहले जब गुमला को 18 मई 1983 में जिला का दर्जा मिला था तो वे गुमला आये थे. इसके बाद 1989 में वे गुमला आये. 1990 में जब गुमला का समाहरणालय भवन बनकर तैयार हुआ था तो वे गुमला आये थे. उन्होंने समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया था.

जब तक वे सीएम रहे. गुमला का नाम जरूर लेते थे. गुमला में उनके कई साथी भी थे. इनमें गुमला के पूर्व विधायक बैरागी उरांव उनके खासमखास थे. गुमला आने पर वे उनसे जरूर मिलते थे. गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुबोध कुमार लाल ने बताया कि पूर्व सीएम डॉ जगरनाथ मिश्र 1983 में जब गुमला आये थे. उस समय वे बिहार के सीएम थे.

गुमला के जिला बनने के अवसर पर पहली बार उनका कदम इस जिले में पड़ा था. वे एक कुशल नेतृत्वकर्ता के साथ कुशल राजनेता भी थे. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में जिला बने गुमला में उनका दूसरी बार आगमन 25 दिसंबर 1989 को हुआ था. उस समय जारी अलग प्रखंड नहीं था. जारी गोविंदपुर रोड में पुलुक साय की हत्या हुई थी. हत्या के बाद वे गुमला आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें