17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला जेल की क्षमता 302, बंद हैं 769

पीने के पानी व रहने में कैदियों को परेशानी़, ठीक ढंग से इलाज नहीं होने की शिकायत गुमला : गुमला जेल में रहने वाले कैदी परेशान हैं. इस गर्मी ने सभी का जीना दूभर कर दिया है. ऊपर से जेल के अंदर की समस्याओं से कैदी हर रोज दो-चार हो रहे हैं. गुमला जेल में […]

पीने के पानी व रहने में कैदियों को परेशानी़, ठीक ढंग से इलाज नहीं होने की शिकायत

गुमला : गुमला जेल में रहने वाले कैदी परेशान हैं. इस गर्मी ने सभी का जीना दूभर कर दिया है. ऊपर से जेल के अंदर की समस्याओं से कैदी हर रोज दो-चार हो रहे हैं. गुमला जेल में कैदियों के रहने की क्षमता 302 है, लेकिन वर्तमान में यहां 769 विचाराधीन कैदी हैं. एक ही कमरे में क्षमता से अधिक कैदियों के रहने से कैदी बीमार पड़ रहे हैं. जेल से निकले कुछ कैदियों ने जेल के अंदर की समस्याओं को बताया है.
साथ ही जेल के अंदर बंद कैदियों ने भी समस्या बतायी है. कैदियों ने कहा है कि जेल में क्षमता से अधिक विचाराधीन कैदियों को रखा गया है. यहां जो सुविधा मिलनी चाहिए, वह सुविधा नहीं मिल रही है. कैदियों के अनुसार जेल के अंदर तीन चापानल व दो कुआं है, लेकिन गर्मी में चापानल जवाब दे दिया है. कुआं की भी स्थिति ठीक नहीं है. पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है.
बीमार होने पर इलाज सही ढंग से नहीं होता है. यहां एक डॉक्टर व एक कंपाउंडर डिपूटेशन में हैं. डॉक्टर से जब कैदी इलाज के लिए कहते हैं, तो डॉक्टर कहते हैं कि सर्दी व बुखार का ही इलाज कर सकते हैं. कैदियों ने कहा कि जो मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं, उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. आठ माह में इलाज के अभाव में दो कैदियों की मौत हो चुकी है.
कैदियों के अनुसार, व्यवस्था में सुधार की आवाज उठाने पर मारपीट की जाती है. कैदियों ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि चैनपुर के कैदी बालेश्वर गोप की कुछ दिन पहले मौत हो गयी थी, जिसकी जांच सही से नहीं हुई है. कैदियों ने प्रशासन से जेल के अंदर की समस्याओं को दूर करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें