गुमला : आइएमए के आह्वान पर सोमवार को गुमला जिले के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया. इस निमित सदर अस्पताल गुमला व निजी क्लिनिक में चिकित्सीय सेवा ठप रही. जिले के 66 डॉक्टर कामकाज ठप कर हड़ताल पर रहे. इस दौरान ओपीडी सेवा बाधित रही.
ज्ञात हो कि कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में राष्ट्रीय आइएमए के आवाह्न पर सोमवार को गुमला के चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान अस्पताल की ओपीडी सेवा ठप कर दी गयी. सभी ओपीडी में तालाबंद था, जिससे मरीज व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
विरोध प्रदर्शन के समय गुमला सदर अस्पताल में सिर्फ आपातकालीन सेवा चालू थी. आपातकालीन सेवा में डॉ मिथिलेश कुमार विरोध प्रदर्शन स्थल पर मरीजों की जांच करते नजर आये. इधर, एक दिनी विरोध प्रदर्शन की जानकारी नहीं होने के कारण अस्पताल आये सैकड़ों मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा, जिसमें जिले के दूर दराज के मरीज भी शामिल थे. सोमवार को अस्पताल में उल्टी, पेट दर्द, दस्त, बुखार व बच्चे के बीमार होने पर परिजन अस्पताल चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे थे.