।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गुमला जिला के भरनो प्रखंड स्थित मसिया महुआटोली गांव के 10 परिवार गरीबी के कारण अपने मूल धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म को अपना लिए थे. लेकिन हिन्दू जागरण मंच की पहल पर ये लोग पुनः अपने सरना धर्म में वापस लौट आये हैं.ग्राम प्रधान ने सभी का पैर धोकर सरना धर्म में वापसी कराये हैं. ये सभी 10 परिवार पांच माह पहले सरना धर्म छोड़कर दूसरे धर्म को अपना लिया था. परन्तु बुधवार से ये लोग पुनः अपने सरना धर्म में वापसी कर लिए हैं.
हिन्दू जागरण मंच ने गांव में ग्राम प्रधान, वार्ड गांव के सभी बड़े बुजुर्ग, महिला पुरुष, युवक युवती के साथ सबके सलाह विचार से घर वापसी कराया है. जिसमें मुख्य भूमिका किशोर साहू, सन्तोष पंडा, वाणी कुमार राय, जगरनाथ भगत, संदीप उरांव, मेघा उरांव, भीखा भगत, मीना देवी, मनोज वर्मा, ग्राम प्रधान तेलगा मुंडा, पहान गंगू मुंडा, सधवा मुंडा, हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता बिट्टू गुप्ता, राहुल केशरी, मुरारी केशरी, रंजन गोप, विनय पंडा, आभुस मुंडा ने निभायी.
इन लोगों के देखरेख में गांव में कार्यक्रम आयोजित कर सभी की घर वापसी कराया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि धर्म नहीं बदले यह महापाप है. मौके पर बताया गया कि सभी बीमारी से पीड़ित होने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण धर्म परिवर्तन किये थे.