9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के अभिन्न अंग हैं दिव्यांग : किरण

गुमला : छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ रांची के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभागार गुमला में सेमिनार का आयोजन कर दिव्यांगों को उनके हक व अधिकार, कानूनी अधिकार, प्रावधान और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा देव सिंह, […]

गुमला : छोटानागपुर सांस्कृतिक संघ रांची के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभागार गुमला में सेमिनार का आयोजन कर दिव्यांगों को उनके हक व अधिकार, कानूनी अधिकार, प्रावधान और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इससे पूर्व सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णा देव सिंह, महिला पर्यवेक्षिका यशोदा देवी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकरी डॉक्टर राकेश कुमार सहित अन्य लोगों ने किया.

मौके पर किरणमाला बाड़ा ने कहा कि दिव्यांग समाज के अभिन्न अंग हैं एवं राष्ट्र के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. हाल के लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सहभागिता को सुनिश्चित किया. अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगों को सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा में लाना है.
समाज की सोच के साथ-साथ हमें अपनी सोच को भी बदलने की जरुरत है. इच्छा शक्ति एवं दृढ़शक्ति से कुछ भी किया जा सकता है. उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह ने दिव्यांगों के हक व अधिकार के लिए हर संभव सहायता करने की बात कही. साथ ही प्रशासन के साथ मिल कर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं संघ के सलाहकार विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांग अधिकारिता कानून 2016 आया है.
इसके अंतर्गत धारा 39 बनाया गया है, जो दिव्यांगों का अधिकार सुनिश्चित करता है. वहीं धारा 17 शिक्षा का अधिकार देता है. झारखंड में काफी संख्या में दिव्यांग बच्चे हैं, परंतु अब तक दिव्यांग बच्चों का सर्वे नहीं हुआ है. जिस कारण यह पता नहीं चल सका है कि राज्य में कितने दिव्यांग बच्चे हैं? मौके पर टेनिक महतो, पौल कुमार, पूनम देवी, संजय कुमार, हेमंत साहू, जन्नत हुसैन, मनोज, रवींद्र, रामलाल आदि सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें