13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना की बारीकियों की दी गयी जानकारी

गुमला : गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी जोरों पर है. मंगलवार को मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूर्वाभ्यास हुआ. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक […]

गुमला : गुमला के चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में 23 मई को होने वाले मतगणना की तैयारी जोरों पर है. मंगलवार को मतगणना को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पूर्वाभ्यास हुआ. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केसरी, आइटीडीए के परियोजना निदेशक कृष्ण किशोर, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिका रानी टुटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डीसी ने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मतगणना प्रात: 8:00 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज चंदाली गुमला में निर्धारित है.

मतगणना कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मतगणना कर्मी, पर्यवेक्षक व माइक्रो अाॅब्जर्वर का दूसरे चरण का जिला स्तरीय प्रशिक्षण नगर भवन गुमला में संपन्न हुआ. मतगणना के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, उपविकास आयुक्त हरि कुमार केसरी, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली की अगुवाई में संपन्न हुआ.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त ने सभी मतगणना पदाधिकारी/कर्मियों को मतगणना के विभिन्न बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया. डीसी ने कहा मतगणना के क्रम में सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती होगी. यदि 30 मिनट के भीतर पोस्टल बैलेट पेपर की गणना समाप्त नहीं होती है, तो इवीएम की गणना प्रारंभ कर दी जायेगी.

यदि इवीएम की गणना समाप्ति की ओर है और पोस्टल बैलेट पेपर की गणना समाप्त नहीं होती है, तो इवीएम के मतों की गणना रोक कर पोस्टल बैलेट पेपर की गणना की जायेगी. पोस्टल बैलेट पेपर की गणना समाप्त होने के उपरांत ही इवीएम के अंतिम चक्र के मतों की गणना की जायेगी. उपविकास आयुक्त ने मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मियों से मतगणना केंद्र पर अपना पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने को कहा.

उन्होंने कहा कि सबसे पहले मतगणना पदाधिकारियों, कर्मियों की उपस्थिति दर्ज होगी. मतगणना के प्रत्येक टेबल पर तीन पदाधिकारी कर्मी क्रमश: मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मौके पर अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके साय, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, बीडीओ गुमला संध्या मुंडू, जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक ईश्वरर दत्त पांडेय व मोहम्मद जलील प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें