घाघरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक के समीप बिजली पावर सब स्टेशन घाघरा में कार्यरत बिजली मिस्त्री धनंजय सिंह 33 हजार वोल्ट लाइन के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया. उसका इलाज देवकमल अस्पताल रांची में चल रहा है.
स्थानीय ग्रामीण पंडित राम व प्रदीप साहू ने बताया कि धनंजय सिंह हर दिन की भांति 33 हजार वोल्ट के तार में फ्यूज लगाने के लिए आया था. वह बगैर लाइन काटे भूलवश ट्रांसफाॅरमर पर चढ़ गया.
जैसे ही फ्यूज बांधने का प्रयास किया, 33 हजार करंट के जोरदार झटके के साथ उसके शरीर में आग लग गयी. बगल में स्थित एक युवक ने लाइन काटा और आग बुझाया गया. तब तक और लोग पहुंच गये. उन्होंने धनंजय सिंह को घाघरा सीएचसी ले गये. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.