कुड़ू : शुक्रवार दोपहर प्रखंड क्षेत्र में आये तेज आंधी-पानी तथा ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है. आंधी से जहां दर्जनों पेड़ उखड़ कर गिर गये वहीं ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. आंधी से प्रखंड के जिंगी पंचायत सचिवालय में आम का पेड़ गिर गया.
इससे पंचायत सचिवालय का एक खिड़की तथा छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया. बड़की चांपी सरनाटोली निवासी अर्जुन प्रजापति के घर पर पेड़ गिर गया इससे घर क्षतिग्रस्त हो गया है. ओलावृष्टि से प्रखंड के लावागांई, कोलसिमरी, चंदलासो समेत अन्य पंचायतों में भारी नुकसान की खबर है. लावागांई पंचायत में लगभग 10 लाख रुपये के फसल के नुकसान के नुकसान का अनुमान है.
किसान कपिंद्र महतो, आजाद खान, इशाक कुजूर, मोनी कुजूर, इग्नेश कुजूर, चंद्रमोहन प्रसाद, मंजूर खान, डहरू उरांव, संदीप लकड़ा, स्टेफन कुजूर, सोमा उरांव, एतवा उरांव, बिनोद भगत समेत अन्य ने बताया कि खेत में आलू, सरसों, टमाटर, गोभी, फुलगोभी, मटर, बैगन, मिर्च, शिमला मिर्च, बीन, धनिया पत्ता, पालक, खीरा, गेहूं समेत अन्य फसल लगाया था.
टमाटर में जहांं फुल तथा फल लग रहा था तो गेहूं की फसल तैयार होने वाली थी. ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. लावागांई के किसानों ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये की फसल का नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि बैंक से कर्ज लेकर खेती किये थे ओलावृष्टि से फसल नष्ट हो गया. बैंक का कर्ज कैसे भरेंगे. किसानों ने मुआवजे की मांग की है.