सड़क पर युवाओं का निकला सैलाब, भारत माता के जयकारे से गूंजा गुमला.
शहीदों के लिए आंखों में आंसू और हमले के विरोध में चेहरे पर झलका आक्रोश.
पाकिस्तान विरोधी नारे लगे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया.
गुमला : जो हमसे टकरायेगा, चूर-चूर हो जायेगा. कश्मीर है पुकारता, पुकारती मां भारती, खून से तिलक करो, गोलियों से आरती, जय मां भारती. वंदे मातरम. भारत माता की जय जैसे जयकारों से शनिवार की गुमला की धरती गुंजायमान रही. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला का आक्रोश शनिवार को गुमला जिला में दिखा.
हाथ में देश की शान और गौरव का प्रतीक तिरंगा लहराते हुए युवक-युवतियां सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों के लोगों का सैलाब सड़क पर निकल पड़ा था. हजारों की संख्या में युवक-युवतियों ने गुमला शहर में आक्रोश रैली निकाली. रैली में शामिल युवक-युवतियों की आंखों में शहीद जवानों के लिए आंसू और चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था. रैली शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. रैली में शामिल युवक-युवतियां भारत माता की जय के साथ पाकिस्तान विरोधी नारा लगाते हुए चल रहे थे. वहीं युवक-युवतियों ने शहर के शहीद चौक (टावर चौक) पर पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये.
इसके बाद पीएइ स्टेडियम पहुंच कर परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इससे पूर्व वक्ताओं ने कहा कि हमारे भारत देश के विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकी हमला होता रहा है, परंतु इस बार का हमला क्षमा करने लायक नहीं है. वहीं अन्य युवाओं ने कहा कि हम भारतीय सैनिकों के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा लेने को तैयार हैं. भारत में भीतरघात हो रहा है. ऐसे लोगों को चिह्नित करने की जरूरत है. उनकी कायराना हरकतों को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे.