गुमला : झारखंड विकास मोरचा गुमला की बैठक बुधवार को ज्योति संघ भवन में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेम्बू उरांव ने किया. मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव विजय राम मौजूद थे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुमला व बिशुनपुर के संगठन की स्थिति की समीक्षा किया गया. साथ ही हर एक सक्रिय कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में पूछा गया. विजय राम ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए सभी कार्यकर्ता चुनावी संघर्ष के लिये कमर कस लें.
हमें पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ना है. जिससे राज्य को भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिये बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री बना सकें. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप ही संगठन के स्तंभ हैं. इसलिए मनोबल ऊंचा रखें. जिला अध्यक्ष ने कहा कि गुमला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में झाविमो चुनाव के लिये तैयार है. चुनाव जीतने के लिये सभी लोग पूरी ताकत लगा देंगे. बैठक में सुजीत नंदा, गोविंदा टोप्पो, सुशीला मिंज, महेश उरांव, रामजी किसान, सुदेश साहू, चंद्रकिशोर खड़िया, तुलसी यादव, बेर्नादेत तिर्की, फिलिसीता खलखो, अनिल भगत, सुशील गोस्वामी, इंजोतपाल सिंह, अनिल केशरी सहित कई लोग थे.