Advertisement
डाइर मेला पुरखों की संस्कृति का घोतक है : रोशन बारवा
बसिया : बसिया प्रखंड के नवयुवक संघ विकास समिति कुलूसेरा बसिया द्वारा डाइर मेला का आयोजन किया गया. इसमें नागपुरी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रौशन बारवा व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य चैतु उरांव, उपप्रमुख शिवराज साहू ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि डाइर मेला सोहराय परब […]
बसिया : बसिया प्रखंड के नवयुवक संघ विकास समिति कुलूसेरा बसिया द्वारा डाइर मेला का आयोजन किया गया. इसमें नागपुरी कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रौशन बारवा व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य चैतु उरांव, उपप्रमुख शिवराज साहू ने किया.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि डाइर मेला सोहराय परब के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. हमारे पूर्वज छोटानागपुर के मूलवासी आदिवासी भाईयों द्वारा सोहराई पर मवेशियों की पूजा-अर्चना की जाती है. अच्छी फसल होने की खुशी पर कार्यक्रम आयोजित कर खुशी प्रकट करते थे. कुलुसेरा गांव में 15 सालों से डाइर मेला बंद था. लेकिन यहां के नवयुवक संघ द्वारा पुन: मेला का आयोजन कर पुरखों की संस्कृति को बचाने का काम किया है.
यह मेला आने वाले साल में और वृहत तरीके से आयोजन किया जायेगा. उपप्रमुख ने कहा कि डाइर मेला पूर्वजों द्वारा आयोजित मेला है. इसे हम सभी को संरक्षण देने की आवश्यकता है. मौके पर शिवराज साहू, बसंत गुड़िया, सरोज आइंद, संतोष गुप्ता उर्फ गुड्डू, जगत मोहन देवघरिया, भोला साहू, पतरस होरो, नरेंद्र साहू, कालिंद्र साहू, दिनेश साहू, जितेंद्र सिंह, संतोष साहू, मनोज साहू, परमानंद साहू, कुलदीप साहू, जॉन सोरेंग, राजकुमार गुप्ता सहित लुंगटू, कुम्हारी, पंथा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement