Advertisement
युवा अपनी ऊर्जा का सही तरह से उपयोग करें : फादर अगस्तुस
घाघरा : घाघरा के संत युद्ध चर्च नवडीहा में युवाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन मंगलवार को हुआ. सम्मेलन के अंतिम दिन एक हजार से भी अधिक युवक-युवतियां शामिल हुए. मुख्य वक्ता गुमला धर्मप्रांत के यूथ डायरेक्टर फादर अगस्तुस एक्का ने युवक-युवतियों से समाज व देश की उन्नति के लिए सहयोग […]
घाघरा : घाघरा के संत युद्ध चर्च नवडीहा में युवाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का समापन मंगलवार को हुआ. सम्मेलन के अंतिम दिन एक हजार से भी अधिक युवक-युवतियां शामिल हुए. मुख्य वक्ता गुमला धर्मप्रांत के यूथ डायरेक्टर फादर अगस्तुस एक्का ने युवक-युवतियों से समाज व देश की उन्नति के लिए सहयोग करने की अपील की. कहा कि भारत देश युवा प्रधान देश है. जिस प्रकार यहां युवाओं की कमी नहीं है, उसी प्रकार युवाओं में ऊर्जा की भी कमी नहीं है.
युवा अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें. वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि युवा वर्ग नशापान के चंगुल में फंसता जा रहा है, जिससे न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि घर-परिवार और समाज व देश के विकास में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. फादर अगस्तुस ने कहा कि हर किसी में कोई न कोई गुण होता है. आप सभी युवाओं में भी गुण है.
आप अपने गुण को पहचाने और उसे निखारने का प्रयास करें, ताकि वही गुण आपका भविष्य संवार सके. पल्ली पुरोहित फादर एडवर्ड टोप्पो ने कहा कि जिस प्रकार नदी का पानी हमेशा बहता रहता है. उसी प्रकार युवा भी एक लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करें. मंजिल तक पहुंचने से पहले रास्ते में कई प्रकार की बाधाएं भी आयेंगी.
परंतु जो हर बाधा को पार कर आगे बढ़ता है, सफलता उसी को मिलती है. सम्मेलन को सफल बनाने में फादर फिलिप तिग्गा, फादर किशोर बाड़ा, फादर जोन केरकेट्टा, ललिता, नुपुर, श्वेता, जोन विनय बाड़ा, अलमा खेस, प्रेम, शीतल कुजूर, सुष्मिता, बेला, शशि, आशीष सहित अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement