25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : जमीन विवाद में हुई थी मनीरा की हत्या भतीजा सहित चार अपराधी गिरफ्तार

रायडीह (गुमला) : रायडीह पुलिस ने गत गुरुवार को कोबीटोली में हुए मनीरा कुजूर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मनीरा का भतीजा आशीषन कुजूर, लौकी निवासी गंगू उरांव, पारासीमा निवासी गुलाब उरांव, लुर्दटोली सिपरिंगा निवासी आरसेन मिंज शामिल हैं. जबकि एक आरोपी […]

रायडीह (गुमला) : रायडीह पुलिस ने गत गुरुवार को कोबीटोली में हुए मनीरा कुजूर हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मनीरा का भतीजा आशीषन कुजूर, लौकी निवासी गंगू उरांव, पारासीमा निवासी गुलाब उरांव, लुर्दटोली सिपरिंगा निवासी आरसेन मिंज शामिल हैं. जबकि एक आरोपी करमटोली गुमला निवासी वीरेंद्र उरांव फरार है. पुलिस ने आरसेन मिंज की निशानदेही पर एक कट्टा व हत्याकांड में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है.

यह जानकारी थानेदार अजय ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब हत्याकांड की जांच शुरू की, तो मृतका के पति द्वारा उसके भतीजा व उसके पिता पर शक जाहिर की गयी. पुलिस ने सबसे पहले आशीषन को हिरासत में लिया. पूछताछ में आशीषन टूट गया. आशीषन ने बताया कि जकरियस के परिवार व आशीषन के परिवार के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जकरियस का एक बेटा सतीश कुजूर था, जिसने जमीन खरीदी थी. आशीषन का कहना है कि जमीन के लिए उसके परिवार वालों ने भी पैसा दिया था. लेकिन सतीश कुजूर की मौत के बाद उक्त जमीन को उनकी पत्नी के नाम पर रजिस्ट्री की गयी.

हमलोगों को हिस्सेदारी की बात होती थी, तो चाची हिस्सेदारी नहीं देना चाहती थी. जिसके कारण मैंने एक लाख रुपये की सुपारी लौकी निवासी गंगू उरांव को दी थी. 50 हजार एडवांस था और 50 हजार हत्या के बाद देना था. जिसके बाद गंगू ने अपने चार साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें