घाघरा प्रखंड में पत्नी से मजाक व छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर एक पति को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना घाघरा थाना क्षेत्र के विमरला घोड़ा पत्थल गांव की है.
सुनील असुर ने अपने चचेरे भाई जोगेश्वर असुर को लात व मुक्का से इतना मारा कि उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी सुनील असुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि मैं जोगेश्वर की पत्नी से मजाक करता था. इस मजाक को जोगेश्वर ने गंभीरता से ले लिया. जोगेश्वर ने मुझ पर अपनी ही भाभी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया, तो मारपीट हो गयी, जिसमें जोगेश्वर की मौत हो गयी. जिस समय मारपीट हुई, उस समय जोगेश्वर शराब के नशे में था.
