Advertisement
गुमला : कामडारा में ठेकेदार के घर को छह घंटे तक एनआइए ने खंगाला
कामडारा (गुमला) : नक्सल से जुड़े मामलों की जांच को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) दिल्ली की टीम ने बुधवार को कामडारा प्रखंड स्थित ठेकेदार यमुना साहू के घर पर छापेमारी की. छह घंटे तक घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली. एक-एक दस्तावेजों को खंगाला. जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम ने सुबह 5:50 […]
कामडारा (गुमला) : नक्सल से जुड़े मामलों की जांच को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) दिल्ली की टीम ने बुधवार को कामडारा प्रखंड स्थित ठेकेदार यमुना साहू के घर पर छापेमारी की. छह घंटे तक घर के एक-एक कमरे की तलाशी ली. एक-एक दस्तावेजों को खंगाला.
जानकारी के अनुसार एनआइए की टीम ने सुबह 5:50 बजे कामडारा पहुंचकर यमुना साहू के घर छापेमारी की. इसके बाद 11.30 बजे तक छापेमारी चली. घर की तलाशी के दौरान घर के सदस्यों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिया गया था. साथ ही बाहरी सदस्यों के भी घर के अंदर प्रवेश पर रोक था. चारों तरफ सील कर जांच की गयी.
हालांकि छापेमारी के समय यमुना साहू व उसके परिजन घर पर नहीं थे. दल के सदस्यों ने घर पर मौजूद यमुना साहू के पिता रामगोपाल साहू व यमुना के साला पप्पू के समक्ष घर की तलाशी ली व कई दस्तावेजों को खंगाला तथा पूछताछ की. जानकारी के अनुसार यमुना साहू के घर से एनआइए की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा. एनआइए दिल्ली टीम के विवेचना अधिकारी संजय कुमार नागपाल ने स्वतंत्र गवाहों के साथ मकान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से कोई भी आपत्तिजनक दस्तावेज या सामान नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement