25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के आर्थिक और सामाजिक सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध : उपायुक्त

15 अगस्त तक चलेगा अभियान नौ योजनाओं से लाभान्वित होगा आदिवासी समुदाय गुमला : गुमला जिले के एक हजार से अधिक आदिवासी बहुल आबादी वाले गांवों में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को शुरू होकर 15 अगस्त 2018 तक चलेगा. यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन […]

15 अगस्त तक चलेगा अभियान

नौ योजनाओं से लाभान्वित होगा आदिवासी समुदाय
गुमला : गुमला जिले के एक हजार से अधिक आदिवासी बहुल आबादी वाले गांवों में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान हूल दिवस के अवसर पर 30 जून को शुरू होकर 15 अगस्त 2018 तक चलेगा. यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने दी. उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरकार गांव के गरीबों विशेष रूप से राज्य के आदिवासियों के आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.
झारखंड सरकार ने आदिवासी जनजाति समुदाय के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. 30 जून से 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दौरान आदिवासी बहुल गांवों के आदिवासी समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इंद्रधनुष, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सौभाग्य योजना से लाभान्वित किया जायेगा. अभियान के पहले दिन 30 जून को जिले के प्रत्येक अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा कर ग्रामीणों को स्वाधीनता संग्राम की पहली लड़ाई और इसके नेतृत्वकर्ता सिदो-कान्हू के बारे में जानकारी दी जायेगी.
वहीं 14 जुलाई को उज्ज्वला दिवस, 20 जुलाई को ग्राम स्वराज्य अभियान, 27 जुलाई को स्वच्छता दिवस, दो अगस्त को ग्राम स्वराज दिवस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. पांच से 12 अगस्त तक साप्ताहिक कार्यक्रम कर प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी और खाता खोला जायेगा. इसी प्रकार 15 अगस्त को विशेष ग्रामसभा कर मिशन इंद्रधनुष के बारे में बताया जायेगा. साथ ही दो वर्ष तक के बच्चों व माताओं का संपूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें