गुमला के घाघरा प्रखंड के अरंगी गांव में चाचा की शादी में शामिल होने आयी छठी कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है. घटना गुरुवार की देर रात की है.
तीन लड़कों ने छात्रा का अगवा किया, जिसमें एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच ग्रामीणों के पहुंच जाने पर तीन वहां से भाग निकले. शुक्रवार की सुबह को ग्रामीणों ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत मेंं लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता छात्रा लोहरदगा जिला में अपने रिश्तेदार के घर में रह कर पढ़ाई करती है. कुछ दिन पहले वह अपने चाचा की शादी में शामिल होने अरंगी गांव आयी थी.
गुरुवार को चाचा की शादी थी. छात्रा शादी समारोह में घूम रही थी, तभी किसी ने पीछे से उसे पत्थर मारा. पत्थर मारने वालों को खोजती हुई वह शादी समारोह से बाहर निकल गयी और एक सुनसान जगह पर पहुंच गयी.