हेरहंज : लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड अंतर्गत हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित मस्जिद में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने गुलाब मोहम्मद(48 वर्ष) की हत्या कर दी. एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर मोहन पांडेय व थानेदार सनोज चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब मोहम्मद का घर मस्जिद के बगल में ही था. रमजान के दौरान वह मस्जिद में ही रात में सो जाते थे.
घटना के संबंध में मौलाना अब्दुल गफ्फार ने बताया कि उन्होंने रात 2.15 बजे उठकर सेहरी का अजान किया. इसके बाद बाथरूम चले गये. उनके साथ मौलाना मो कासिम अंसारी भी थे. बाथरूम से जब वे दोनों लौटे तो उन्होंने देखा कि मस्जिद के हॉल में सो रहे गुलाब मोहम्मद खून से लथपथ हैं.

