गुमला की विवाहिता महिला को रांची में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के बाद आपत्ति जनक वीडियो बनाने का मामला प्रकाश में आया है. दो महीने तक उसे बंधक बनाकर रखा गया. महिला के साथ उसकी एक साल की बच्ची भी बंधक थी. महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके परिवार को भी दिखा दिया गया. इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को उसके बच्चे के साथ घर से निकाल दिया है. इस संबंध में पीड़िता ने दुष्कर्म व वीडियो बनाने के आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला की अदालत में केस की. कोर्ट के आदेश पर गुमला थाना में केस दर्ज कर ली गयी है.
गुमला थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी बिहार राज्य के बेगूसराय का रहने वाला है. वर्तमान में गुमला शहर में रहकर ठेकेदारी का काम कराता है. पीड़िता ने दर्ज केस में कहा है कि उसके साथ दुष्कर्म होने के बाद आरोपी द्वारा बनाया गया वीडियो उसके ससुराल वालों को दिखा दिया गया. जिस कारण ससुराल वालों ने पीड़िता को घर से निकाल दिया है. फिलहाल पीड़िता अपने मायके में रह रही है.

