Advertisement
गुमला : आंजन धाम के रास्ते से मिली 3 लैंड माइंस, 10 लाख इनामी नक्सली राजेंद्र उरांव ने किया खुलासा
गुमला : भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम को भाकपा माओवादियों द्वारा दहलाने की योजना विफल हो गयी. माओवादियों ने आंजनधाम के पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते पर लैंड माइन लगा रखी थी. डेढ़ साल तक लैंड माइन बिछी रही. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, सीएस राजबाला वर्मा, डीसी श्रवण साय सहित कई बड़े अधिकारी इसी […]
गुमला : भगवान हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम को भाकपा माओवादियों द्वारा दहलाने की योजना विफल हो गयी. माओवादियों ने आंजनधाम के पहाड़ी मंदिर जाने के रास्ते पर लैंड माइन लगा रखी थी. डेढ़ साल तक लैंड माइन बिछी रही. इस दौरान राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, सीएस राजबाला वर्मा, डीसी श्रवण साय सहित कई बड़े अधिकारी इसी सड़क से होकर मंदिर पूजा करने गये. लेकिन भगवान की कृपा थी कि लैंड माइन विस्फोट नहीं किया.
इधर, लोहरदगा में दस लाख रुपये के इनामी नक्सली राजेंद्र उरांव के सरेंडर करने के बाद उसने पुलिस को बताया कि आंजनधाम की सड़क पर लैंड माइन है. इसके बाद सोमवार को गुमला व लोहरदगा जिला की पुलिस ने रांची से बम निरोधक दस्ता को बुलाकर बम को निष्क्रय किया. 15-15 किलो के तीन बम को जमीन में ही डिफ्यूज किया गया. इससे सड़क में तीन से चार फीट तक गड्ढे हो गये.
हालांकि लैंड माइन सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जेसीबी से सड़क खोदकर बम निकालने का प्रयास की. लेकिन जब देखा कि बम का तार ऊपर निकल आया है और कभी भी विस्फोट हो सकता है. इसके बाद रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
हर दिन सैंकड़ों लोग मंदिर जाते हैं
लैंड माइन मुख्य सड़क पर प्लांट किया गया था. इसी रास्ते से होकर हर दिन सैंकड़ों लोग मंदिर पूजा करने जाते हैं. रामनवमी, हनुमान जयंती व सावन में भक्तों की भीड़ हजारों में होती है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अगर बम विस्फोट होता ताे बड़ा नुकसान हो सकता था.
और बम बिछाने की आशंका
पुलिस की माने तो इस इलाके की कुछ सड़कों में और लैंड माइन लगाये जाने की आशंका है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन आशंका व्यक्त करते हुए सड़कों की जांच कर रही है.
कोट
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि सड़क में लैंड माइन बिछाया हुआ है. शीघ्र सड़क की जांच कर बम निकाले गये. बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय किया. माओवादी के सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव, भूषण यादव, रंथु उरांव ने प्लानिंग के तहत लैंड माइन बिछाया था. इसे करीब डेढ़ साल पहले लगाया गया था.
अंशुमान कुमार, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement