Advertisement
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
गुमला : घाघरा थाना के मसरिया डैम में एक जनवरी को पिकनिक मनाने के दौरान केओ कॉलेज गुमला के पार्ट वन के छात्र हितेश अभिषेक तिर्की की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें हलमाटी गांव के सुनील मुंडा, रंजीत टाना भगत व छोटेलाल यादव शामिल हैं. पुलिस ने […]
गुमला : घाघरा थाना के मसरिया डैम में एक जनवरी को पिकनिक मनाने के दौरान केओ कॉलेज गुमला के पार्ट वन के छात्र हितेश अभिषेक तिर्की की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें हलमाटी गांव के सुनील मुंडा, रंजीत टाना भगत व छोटेलाल यादव शामिल हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा पत्थर बरामद किया है, जबकि हत्या में शामिल अन्य सात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि एक जनवरी को हितेश अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मसरिया डैम गया हुआ था.
इसी बीच हलमाटी गांव के सुनील, रंजीत, छोटेलाल व अन्य आरोपी पहुंचे. पिकनिक स्पॉट पर सिगरेट जलाने को लेकर हितेश व उसके दोस्तों के साथ विवाद हुआ था. आरोपियों ने चूल्हा भी तोड़ दिया था. इसके बाद विवाद बढ़ गया. आरोपियों ने डंडा व पत्थर से मार कर हितेश की हत्या कर दी थी. हितेश की हत्या के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने पुलिस टीम का गठन किया. जिसमें थाना प्रभारी सुदामा चौधरी, पुअनि अरिसूदन उपाध्याय, घाघरा थाना के सशस्त्र पुलिस बल व सैट के जवान थे. पुलिस को अनुसंधान के क्रम में कुछ युवकों का नाम पता चला. पुलिस हलमाटी गांव पहुंची और तीन युवकों को पकड़ा. पूछताछ में युवकों ने हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए अन्य सात आरोपियों के नाम बताये. एसपी ने कहा कि फरार चल रहे सभी सात आरोपियों को बहुत जल्द पकड़ लिया जायेगा.
इकलौता पुत्र था हितेश
मृतक हितेश का घर घाघरा प्रखंड के आदर गांव है. उसके पिता सुरेश भगत फॉरेस्ट विभाग में गार्ड हैं. मां अंजु देवी है. सुरेश व अंजु का हितेश इकलौता पुत्र था. एक माह पहले ही हितेश का ऑपरेशन हुआ था. गुमला केओ कॉलेज में हितेश पार्ट वन का छात्र था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement