Advertisement
झारखंड : इंटर में एडमिशन के लिए नहीं थे पैसे, फांसी लगायी, मां करती थी मजदूरी, चंदा के पैसे से किया अंतिम संस्कार
गुमला : इंटर में नामांकन के लिए पैसे नहीं रहने के कारण गुमला के शास्त्री नगर निवासी कृष्णा लोहरा (20) ने गुरुवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कृष्णा की मां दुलारी देवी मजदूरी करती है. उसके पास भी इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बेटे को पढ़ा सके. दुलारी गुमला […]
गुमला : इंटर में नामांकन के लिए पैसे नहीं रहने के कारण गुमला के शास्त्री नगर निवासी कृष्णा लोहरा (20) ने गुरुवार को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कृष्णा की मां दुलारी देवी मजदूरी करती है. उसके पास भी इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने बेटे को पढ़ा सके. दुलारी गुमला में किराये के एक छोटे से घर में रह कर किसी तरह दो बेटों का पेट भरती थी. कृष्णा के पिता दुती लोहरा का निधन 12 साल पहले ही हो गया था. घर की स्थिति यह थी कि कृष्णा के अंतिम संस्कार के लिए दुलारी देवी के पास पैसे तक नहीं थे. सूचना मिलने के बाद गुमला सीओ महेंद्र कुमार ने दो हजार रुपये दिये.
नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ : छोटा भाई राजेंद्र लोहरा उर्फ
गोलू ने बताया कि अपना घर कोनाटोली में है.
कृष्णा एसएस प्लस टू उवि गुमला में नामांकन के लिए फार्म लिया था. पर नामांकन लेने के लिए पैसे नहीं थे. इससे वह परेशान रहता था. बाद में वह रांची चला गया, जहां सड़क हादसे में उसका पैर फ्रैक्चर कर गया. मां ने इधर-उधर से उधार मांग कर उसका इलाज कराया था.
अभी तक कर्ज भी नहीं चुका है. बचपन में ही पिता की मौत के बाद मां ही हम दोनों भाइयों का भरण-पोषण मजदूरी कर करती है. प्रतिदिन 200 रुपये आमदनी होती है. मकान किराया, पढ़ाई व घरेलू खर्च को देख कर कृष्णा अवसाद में चला गया. राजेंद्र ने बताया, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मां कई बार प्रखंड कार्यालय गयी, पर कोई लाभ नहीं मिला.
मां मजदूरी कर तीन लोगों का पेट पालती थी, नहीं थे पैसे
चंदा के पैसे से अंतिम संस्कार किया गया
पड़ोसी शिवनाथ ने बताया कि अकेली महिला दो बच्चों का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी. कृष्णा की आत्महत्या के बाद विधायक प्रतिनिधि से मिल कर सीओ से फोन पर बात करायी गयी. सीओ ने चार हजार रुपये देने का आश्वासन दिया है. वर्तमान में सिर्फ दो हजार रुपये मिले हैं. अंतिम संस्कार के लिए पैसा कम होने के कारण मुहल्ले के लोगों ने चंदा कर पैसे जुटाये. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement