9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : दिल्ली में बेचे गये भाई को खोजने गयी बहन भी गायब, पिता ने दर्ज कराया मामला

मानव तस्कर सुगी देवी व एक मुंडा युवक पर केस दर्ज दुर्जय पासवान, गुमला गुमला की दो भाई बहन को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. मामला गुमला प्रखंड के बड़गांव बरवाटोली की है. गांव के विशुन उरांव का 12 वर्षीय पुत्र सुखराम उरांव व 17 साल की बेटी जीतनी कुमारी गायब हैं. […]

मानव तस्कर सुगी देवी व एक मुंडा युवक पर केस दर्ज

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला की दो भाई बहन को मानव तस्करों ने दिल्ली में बेच दिया है. मामला गुमला प्रखंड के बड़गांव बरवाटोली की है. गांव के विशुन उरांव का 12 वर्षीय पुत्र सुखराम उरांव व 17 साल की बेटी जीतनी कुमारी गायब हैं. मानव तस्कर दोनों को दिल्ली ले गये. दोनों दिल्ली में हैं. लेकिन कहां. इसका पता नहीं चल रहा है. इस संबंध में विशुन ने अहतू थाने में मानव तस्कर रायडीह हेसाग निवासी सुगी देवी व तोरपा के एक मुंडा युवक पर केस किया है.

इन दोनों पर बेटे व बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है. वहीं विशुन की निशानदेही पर पांच दिन पहले सीडब्ल्यूसी की टीम ने दिल्ली स्थित एक घर पर छापा भी मारा था. लेकिन वहां भाई बहन नहीं मिले. दर्ज केस में विशुन ने कहा है कि तीन साल पहले सुगी ने उसके बेटे सुखराम को प्रलोभन देकर दिल्ली ले गयी और उसे कहीं बेच दिया. काफी खोजबीन के बाद भी सुखराम का पता नहीं चला.

इधर, चार माह पहले सुखराम को खोजने उसकी बड़ी बहन जीतनी दिल्ली गयी. जीतनी को तोरपा का एक मुंडा युवक यह कहकर ले गया कि चलो तुम्हारे भाई को दिल्ली में खोज देंगे. लेकिन जीतनी भी दिल्ली में जाकर गायब हो गयी. बेटा के बाद बेटी के गायब होने के बाद पिता परेशान है. उसने केस दर्ज कर बेटा व बेटी को वापस लाने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें