21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही गांव में शोक की लहर

पालकोट (गुमला) : पालकोट प्रखंड क्षेत्र के वीर कुंवर टोली गांव में मंगलवार की संध्या जैसे ही एक साथ तीन शव पहुंचा, पूरा गांव चीत्कार से गूंज उठा. शव देखते ही हर उम्र के लोगों के आंखों से आंसू छलक रहे थे. पूरे गांव में मातम छाया हुआ था. ज्ञात हो कि वीर कुंवर टोली […]

पालकोट (गुमला) : पालकोट प्रखंड क्षेत्र के वीर कुंवर टोली गांव में मंगलवार की संध्या जैसे ही एक साथ तीन शव पहुंचा, पूरा गांव चीत्कार से गूंज उठा. शव देखते ही हर उम्र के लोगों के आंखों से आंसू छलक रहे थे. पूरे गांव में मातम छाया हुआ था. ज्ञात हो कि वीर कुंवर टोली गांव निवासी राहुल नगेशिया के परिजन सोमवार को खुशी-खुशी सगाई की रस्म के लिए बोलेरो में सवार होकर छत्तीसगढ़ के जशपुर के डड़गांव टोली गये थे.

वापस आने के क्रम में जशपुर के लोरो घाटी के समीप बोलेरो व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत होने से राहुल नगेशिया की मां फूलो देवी, दादा शनिचर राम नगेशिया व चालक संजीव नायक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि बोलेरो में सवार परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

घायलों का जशपुर में चल रहा है इलाज : बोलेरो व ट्रक की सीधी भिड़ंत में घायल रंथु गोप, बुद्धू किसान, भोलाराम किसान, जगरनाथ गोप, फलिंद्र किसान, निर्मला देवी व पांच वर्षीय रेश्मा कुमारी गंभीर रूप से घायल है.

सभी घायलों को इलाज के लिए जशपुर अस्पताल में भरती किया गया है. घायलों में अधिकांश लोगों का हाथ व पैर टूट गया है. वहीं घटना में मृत फू लो देवी, शनिचर राम नगेशिया व संजीव नायक के शव का जशपुर में ही पोस्टमार्टम होने के बाद वीर कुंवर टोली गांव लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें