25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व को लेकर ख्रीस्त विश्वासी तैयारी में जुटे

गुमला : संत पात्रिक महागिरिजा घर में 15 अक्तूबर को नवाखानी सह तुसगो पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रात: छह बजे समारोही पवित्र मिस्सा अनुष्ठान किया जायेगा. आदिवासी समाज का यह नवाखानी सह तुसगो पर्व चिवड़ा (चूड़ा) पर्व के नाम से भी जाना जाता है. चूंकि इस पर्व का मुख्य खाद्य वस्तु […]

गुमला : संत पात्रिक महागिरिजा घर में 15 अक्तूबर को नवाखानी सह तुसगो पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर प्रात: छह बजे समारोही पवित्र मिस्सा अनुष्ठान किया जायेगा. आदिवासी समाज का यह नवाखानी सह तुसगो पर्व चिवड़ा (चूड़ा) पर्व के नाम से भी जाना जाता है.
चूंकि इस पर्व का मुख्य खाद्य वस्तु नये धान का चूड़ा होता है. अन्न, धन आदिवासियों के जीवन की अमूल्य निधि है, जो जमीन से प्राप्त होता है और वर्तमान में जो जमीन खेतीबारी के योग्य है, वह पुरखों के अथक प्रयास का फल है. पर्व के दिन उन पुरखों के प्रति श्रद्धा और सम्मान जताया जाता है, जिनकी बदौलत खेत खलिहान नसीब हुआ है. इन खेतों में लहलहाने वाली फसलों पर ईश्वरीय कृपा बारिश, हवा और धूप के रूप में मिलती है, जिससे नये अन्न प्राप्त होता है.
नवाखानी पर्व ईश्वर को धन्यवाद देने का बहुत बड़ा दिन होता है. गुमला पल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. लोग चूड़ा और हड़िया बनाने के साथ जावा फूल उगाने में व्यस्त हैं, ताकि दूरदराज से आने वाले रिश्तेदारों और पड़ोसियों का सत्कार किया जा सके. ख्रीस्त विश्वासियों के नवाखानी पर्व में ईश्वर के नाम पर दान अर्पित करने का बहुत महत्व है. छह बजे प्रात: संपन्न होने वाले समारोही पवित्र मिस्सा अनुष्ठान की तैयारी भी जोरों से चल रही है.
पल्ली युवा संघ परिसर की सफाई और साजो श्रृंगार में लगा हुआ है. डुमरटोली बेथलेहम नगर, जोनपुर और दीपनगर गांव वाले पवित्र मिस्सा अनुष्ठान के गीत और नृत्य की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी अगुवाई पल्ली कोयर दल कर रहा है. वहीं पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी करा रहे हैं. यह जानकारी काथलिक सभा के अध्यक्ष सेतकुमार एक्का ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें