शोक मेंं बंद रखी दुकानें
कुरडेग : कुरडेग भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय नारायण श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रांची स्थित आवास में विजय नारायण का कल निधन हो गया था.
आज उनके पार्थिव शरीर को पैतृक आवास कुरडेग घाघमुंडा में लाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक बिमला प्रधान, पूर्व विधायक निर्मल बेसरा सहित जिला भाजपा के अलावा कई लोग आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ व ओड़िशा से भी कई लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आये. अंतिम संस्कार खालिजोरा नदी के तट पर किया गया. विजय नारायण के निधन पर शोक में कुरडेग के सभी समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं.
