गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल (झानद) व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति गुमला के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम टू में जनपंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सीएम सह जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में झारखंड राज्य में विकास के नाम पर लूट का बोलबाला है. झारखंडियों का हक और झारखंड की खनिज संपदा लूटी जा रही है.
झानद के संयोजक विजय सिंह ने राज्य में पूर्ण रूप से शराबबंदी, महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने और महिला मंडलों को ऋण नहीं अनुदान व रोजगार देने की मांग को लेकर 29 दिसंबर को सीएम रघुवर दास का घेराव करने की घोषणा की. महिला समिति की विनीता टोप्पो व पुष्पा पन्ना ने कहा कि राज्य और राज्य में महिलाओं की स्थिति बदलने तक आंदोलन चलता रहेगा.
मंच का संचालन सिमडेगा प्रभारी महेश्वर खेरवार ने किया. मौके पर कामेश्वर तिवारी, आदित्य सिंह, बसंत बड़ाइक, राधेश्याम यादव, मूखदेव सिंह, पुनइ उरांव, जेवीएम जिला अध्यक्ष सुजीत नंदा, संजय कुमार भगत, गोविंदा टोप्पो, महेंद्र उरांव, सतीश, पुष्पा देवी, सुनीता देवी, रिया देवी, रेशमा बीबी, कुंती देवी, मालती देवी, नारायण खेरवार, शिवचंद मांझी व पार्वती देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.