गुमला: गुमला जिले के सभी प्रखंडों में शनिवार को कुर्बानी का पर्व बकरीद भाईचारे के साथ मनाया गया. नमाज के बाद मुसलिम भाईयों ने कुर्बानी की रस्म अदा की. इसके बाद गरीबों के बीच दान किया गया. गुमला शहर के गौशिला मोती मसजिद में हाफीज सदामस, मसजिद रजा-ए-हबीब में कारी रमजान, मसजिद फैजान-ए-रजा में कारी साजिद अली मिस्वाही, कादरिया मसजिद में मौलाना कासिद रजा, मक्का मसजिद में कारी आफताब, मदीना मसजिद में कारी राशिद व जामा मसजिद में हाफीज जाहिद ने नमाज पढ़ायी.
कामडारा में मना बकरीद पर्व: कामडारा. कामडारा प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया. बकरीद के अवसर पर नवनूरी मसजिद में हाफिज रिहान रजा व शाही अंजुमन टंगरा टोली में सुबह सात बजे हाफिज तौफिक अहमद द्वारा विशेष नमाज अदा करायी गयी. नमाज के बाद मुसलिम धर्मावलंबियों ने गले मिल कर एक-दूसरे को त्योहार की बधाई दी. साथ ही अपने घरों में जाकर कुर्बानी की रस्म अदा की.
बसिया में शांतिपूर्वक मनी बकरीद : बसिया. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बकरीद का पर्व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर नवनूरी मसजिद किंदिरकेला में हाजी मंसूर आलम द्वारा सुबह आठ बजे एवं अक्सा मसजिद बसिया में इमाम कलीम अहमद द्वारा सुबह आठ बजे बकरीद की नमाज अदा की गयी. दुनिया में अमन-चैन की दुआं मांगी गयी.