गुमला: गुमला शहर में पांच दिन से पानी सप्लाई ठप है. इससे शहरी क्षेत्र की 52 हजार आबादी प्रभावित है. लोग पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं, क्योंकि कई इलाकों में चापानल नहीं है. अगर कहीं है, तो वह खराब है. इधर, लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और प्रशासन समस्या समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. पीएचइडी के कार्य निरीक्षक रामसागर सिंह ने बताया कि करमडीपा स्थित पानी सप्लाई प्लांट का ट्रांसफारमर खराब हो गया है.
इस कारण गुमला शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद हो गया है. विभाग खराब ट्रांसफारमर को बनवाने में लगा हुआ है. जैसे ही ट्रांसफारमर बनेगा, पानी सप्लाई शुरू हो जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि 29 अगस्त को लोहरदगा जिला से बिजली एक्सपर्ट को बुलाया गया है. अगर 29 अगस्त को ट्रांसफारमर बन जाता है, तो उसी दिन शाम से पानी सप्लाई शुरू हो जायेगा, नहीं तो 30 अगस्त से पानी सप्लाई हर हाल में शुरू कराया जायेगा.
सर, पानी बंद है चालू करवा दीजिये
गुमला शहर में जल संकट को देखते हुए चेंबर ऑफ काॅमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. चेंबर के लोगों ने कहा कि पीएचइडी की लापरवाही से गुमला शहर में जल संकट गहरा गया है. पांच दिन से ट्रांसफारमर खराब है, लेकिन विभाग मरम्मत नहीं करा रहा है. इससे लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. समस्या सुनने के बाद डीडीसी ने विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की और 24 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफारमर की मरम्मत कर पानी सप्लाई करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि बिजली विभाग व पीएचइडी दोनों को ट्रांसफारमर ठीक करने के लिए कहा गया है. मौके पर उपाध्यक्ष सरजू प्रसाद साहू, सचिव राजेश लोहानी, राजेश गुप्ता, निर्मल सिंह, हिमांशु केसरी, मुनीलाल साहू, अजय कुमार व संतोष केशरवानी सहित कई लोग थे.
नहीं तो घेराव करेंगे : अकील रहमान
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अकील रहमान ने कहा है कि पेयजल विभाग 24 घंटे के अंदर अगर पानी सप्लाई नहीं करता है, तो विभाग का घेराव किया जायेगा. गुमला के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और विभाग से एक ट्रांसफारमर नहीं बन रहा है. यह विभाग की घोर लापरवाही है. हर समय इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन विभाग समस्या दूर करने की बजाय आपस में लड़ते हैं.