गुमला : अनुमंडल पदाधिकारी आंजनेयेलु दोड्डे के नेतृत्व में शनिवार को उड़नदस्ता टीम ने स्थानीय सिसई रोड से वाहन चेकिंग के तहत टीएमसी प्रत्याशी चमरा लिंडा के एजेंट से पांच लाख रुपये बरामद कर गहन जांच पड़ताल के बाद राशि के साथ मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में सहायक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ श्री दोड्डे ने बताया कि बरामद रुपये टीएमसी प्रत्याशी चमरा लिंडा के थे.
रुपये लेकर प्रत्याशी का एजेंट भुगतान के लिए रांची जा रहा था. भुगतान से संबंधित कागजात एजेंट द्वारा प्रस्तुत करने के बाद उसकी गहन जांच पड़ताल के बाद राशि को व्यय कोषांग में इंट्री करा कर मुक्त कर दिया गया.