Advertisement
घर की दीवार से दब कर तीन लोग घायल हुए थे, हाथी के हमले में घायल महिला की मौत
गुमला : सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के मुरकुंडा पंचायत स्थित कोलांबी कुसुमटोली में गत बुधवार को जंगली हाथियों के हमले में घायल महिला मागी खड़िया की गुरुवार को मौत हो गयी. ज्ञात हो कि हाथियों ने समीर खड़िया के घर की दीवार को गिरा दिया था, जिससे दब कर समीर खड़िया सहित उसकी पत्नी […]
गुमला : सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के मुरकुंडा पंचायत स्थित कोलांबी कुसुमटोली में गत बुधवार को जंगली हाथियों के हमले में घायल महिला मागी खड़िया की गुरुवार को मौत हो गयी. ज्ञात हो कि हाथियों ने समीर खड़िया के घर की दीवार को गिरा दिया था, जिससे दब कर समीर खड़िया सहित उसकी पत्नी मागी खड़िया और दो वर्षीय पुत्र सुमित खड़िया घायल हो गये थे. मागी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मागी की मौत हो गयी.
अंतिम संस्कार के लिए दिये 20 हजार
मागी की मौत के बाद वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला ने मागी के परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए उपलब्ध कराया है. वनपाल घनश्याम चौरसिया ने मृतका के पति समीर खड़िया को सहायता राशि दी.
इलाज के लिए परेशान रहे परिजन
हाथियों के हमले में दो वर्षीय सुमित खड़िया भी घायल है. परिजनों को सुमित को डॉक्टर से दिखाने के लिए गुरुवार को काफी भाग दौड़ करनी पड़ी. मृतका मागी खड़िया की सास देवकी खड़िया ने बताया कि वह अपने दो साल के पोते को लेकर सदर अस्पताल के रूम नंबर 112 गयी, जहां उसे रूम नंबर 110 भेज दिया गया. जब वह रूम नंबर 110 गयी, तो वहां से उसे दोबारा रूम नंबर 112 भेज दिया गया. बाद में पत्रकारों के मौके पर पहुंचने और परिजनों द्वारा डॉक्टरों की मनमानी के बारे में बताया, तो डॉक्टर हरकत में आये और बच्चे की जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement