14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस व ट्रक की टक्कर में 30 यात्री घायल

गुमला: गुमला से करीब 15 किमी दूर खरका गांव के समीप मंगलवार की दोपहर शालू यात्री बस व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हुई. इस टक्कर में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गये, जिसमें 13 लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है. चालक बस में […]

गुमला: गुमला से करीब 15 किमी दूर खरका गांव के समीप मंगलवार की दोपहर शालू यात्री बस व ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हुई. इस टक्कर में बस में सवार 30 यात्री घायल हो गये, जिसमें 13 लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों का गुमला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चालक बस में ही फंस गया : जानकारी के अनुसार, बस गुमला से लोहरदगा जा रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. घायलों को किसी प्रकार बस से बाहर निकाला गया. चालक सीताराम नायक बस में ही फंस गया था. बस के सामने का हिस्सा काट कर उसे निकाला गया. घटना की सूचना पर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, एसआइ परमानंद पासवान, समाज सेवी मोहम्मद खालिद व नवीन मिश्र सहित पुलिस के जवान पहुंचे. घायलों को गाड़ी की व्यवस्था कर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम भी हो गयी थी. इधर, घटना की सूचना पर एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, थाना प्रभारी तीर्थनाथ तिवारी पुलिस बल के साथ गुमला सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज थी. सामने से ठोकर मार दी, जिससे गाड़ी के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों सहयोग किया.

घायलों के नाम : घायलों में कोलेबिरा निवासी बस चालक सीताराम नायक भी शामिल है. उसे रांची रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों में डेवीडीह पतराटोली के गुना दास, देवाकी कुसुमटोली की फुलमती देवी, डुड़िया के गौरी शंकर दुबे, कटावीर की मुक्ति ठिठियो, घाघरा की रीना कुमारी, सिरकोट की किरण देवी, उसका पुत्र पवन, पुत्री काजल कुमारी, लोहरदगा के बस कंडक्टर मंटू वर्मा, किस्को की सुनीता उरांव, उसकी पुत्री रागिनी कुमारी, इटकिरी की सीता उरांव, घाघरा की हीरा कुमारी सहित 30 लोग शामिल हैं. कुछ घायलों को हल्की चोट लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें