23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस घेराव को सफल बनाना है : प्रदेश उपाध्यक्ष

गुमला: जिला कांग्रेस पार्टी की बैठक जशपुर रोड स्थित सत्संग भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म व विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार थे. बैठक में नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष ने […]

गुमला: जिला कांग्रेस पार्टी की बैठक जशपुर रोड स्थित सत्संग भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार भगत ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनादि ब्रह्म व विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार थे. बैठक में नौ अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन व फर्जी गौ-रक्षकों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या, किसानों द्वारा आत्महत्या व राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ घेराव कार्यक्रम आयोजित है. विस घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक कांग्रेसियों को शामिल होकर राज्य सरकार की नामाकी से जनता का अवगत कराना है. इस सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है. विशिष्ट अतिथि सुनील सिंह ने कहा कि हमें एकजुट होकर इस सरकार के बुरे कार्यों को जनता के बीच ले जाना है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों भी हमलोगों ने जिला प्रभारी के साथ बैठक की थी.

सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नौ अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने में लगे हैं. गुमला जिला से लगभग चार हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. मौके पर जिला प्रभारी सुनील सिंह, रमेश कुमार चीनी, रघुनंदन प्रसाद, अजीत गुड़िया, अरुण कुमार पांडेय, मुश्ताक अंसारी, अमृता भगत, अकील रहमान, साबिर फरास, वनबिहारी भगत, चंद्रशेखर उरांव, सत्यनारायण सिंह, अरुण कुमार अधिवक्ता, अरुण गुप्ता, रामेश्वरी उरांव, महेश अगुस्टिन कुजूर, रामनिवास प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, राजेश टोप्पो, अलबर्ट तिग्गा, कादिर अली व सामुएल टोप्पो सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें