जुलूस में घुसे वाहन, लोगों ने
गुमला : बुधवार को कुछ अज्ञात युवकों ने थाना रोड में चार वाहनों का शीशा तोड़ दिया. युवकों ने बसंत (जेएच01एएम 6691), जेसी संध्या (जेएच01टी 7563), किरण (जेएच01टी 0083) तथा एक ट्रक का शीशा तोड़ा है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरहुल जुलूस में शामिल युवकों ने वाहनों का शीशा तोड़ा है.
वहीं कई बाइक सवार लोगों को भी खदेड़ दिया. प्राकृतिक पर्व सरहुल जुलूस में शामिल युवक जुलूस के दौरान शहर में वाहनों के प्रवेश करने से आक्रोशित थे. सरहुल पर्व के दिन जुलूस निकाले जाने को लेकर बुधवार को दोपहर एक बजे से संध्या छह बजे तक शहरी क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध था. इसके बावजूद कई वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर गये. लोहरदगा की ओर से आने के बाद वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहन थाना में घुसा दिया. उस समय सरहुल पूजा का जुलूस उक्त रोड से गुजर रहा था. बीच सड़क पर वाहनों के खड़ा होने से जुलूस को आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी.
इससे गुस्साये कुछ युवकों ने वाहनों का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया और देखते ही देखते चार वाहनों का शीशा तोड़ दिये. शीशा तोड़ने की घटना से कुछ देर के लिए थाना में अफरातफरी मच गयी. वाहन चालक व खलासी थाना रोड में वाहन खड़ा कर भाग निकले. वहीं जिन वाहनों पर सवारी बैठे हुए थे. वे भी वाहन से उतर कर भागने लगे. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है.