गुमला : प्रकृति पर्व सरहुल गुमला शहरी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मनाया गया. सरहुल पर्व के अवसर पर नगर क्षेत्र के दुंदूरिया स्थित उरांव क्लब सरना स्थल पर पहान पुजार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर कान में सरहुल फू ल लगा कर सरना धर्मावलंबियों को बधाई दी गयी.
मौके पर केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय सरहुल संचालन समिति के दीप नारायण उरांव, सागर उरांव, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव, भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत, विधायक कमलेश उरांव, हांदू भगत, अमृता भगत, चुमनू उरांव, सोमनाथ भगत कर रहे थे. शोभा यात्रा में गुमला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों करीब 50 से अधिक खोड़हा दल के लोगों ने शोभा यात्रा में अपनी सहभागिता निभायी. शोभा यात्रा में शामिल अखाड़े ढोल मांदर की थाप पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करते चल रहे थे. महिला मंडल के सदस्यों द्वारा कंधे से कंधा मिला कर झूमर नृत्य व गीत प्रस्तुत कर रहे थे.
शोभा यात्रा में सरना धर्मावलंबी विशाल सरना झंडे को कंधे पर लेते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा में एंबुलेस व पेयजल टैंकर की वाहन शोभा यात्रा के साथ देखा गया. शोभा यात्रा उरांव क्लब से प्रारंभ होकर लोहरदगा रोड़, मेन रोड़, टावर चौक, पालकोट रोड होते हुए एसबीआइ शाखा सरना स्थल में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सिसई रोड होते हुए पुन: टावर चौक पहुंची. इसके बाद शोभा यात्रा थाना रोड़ होते हुए उरांव क्लब दुंदुरिया पहुंच कर विसजिर्त हो गया.
विद्युत व्यवस्था थी बंद : शोभा यात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में अपराह्न् दो बजे से ही विद्युत व्यवस्था बंद कर दी गयी थी. जो शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद प्रारंभ की जायेगी.
अव्यवस्था का था माहौल :शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा में तैनात किये पुलिसकर्मी अपने स्थानों में ही डटे रहे.जुलूस के दौरान छोटे दो पहिया व चार पहिया वाहनों का परिचालन तक प्रशासन ने बंद नहीं कराया था. जिससे शोभा यात्रा में शामिल विभिन्न अखाड़े व खोड़हा समितियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लगभग 50 अखाड़े हुए शामिल : शोभा यात्रा में वीर शहीद तेलंगा खड़िया समिति, विकास समिति आदर्श नगर, सरहुल सरना समिति ढ़ोढ़रीटोली, सरहुल सरना समिति फसिया, खड़िया विकास समिति ढ़िढ़ौली, खड़िया विकास समिति छापरटोली, खड़िया विकास समिति घंटी टोली, सरहुल विकास समिति टैसेरा, सरहुल महोत्सव नवाटोली, सरहुल समिति करमटोली, सरहुल पूजा समिति पुग्गू ढ़ौठाटोली, सरहुल पूजा समिति करमडीपा, उरांव छात्रावास, लिवंस छात्रावास, कृष्णा छात्रावास, सुमति छात्रावास, कार्तिक उरांव मेन छात्रावास, वाल्मिकी छात्रावास सहित 50 अखाड़े शामिल थे.
शोभायात्रा में शामिल लोग : सरहुल शोभायात्रा में सांसद सुदर्शन भगत, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक कमलेश उरांव,दीप नारायण उरांव, सागर उरांव, लालदेव उरांव, चुमनू उरांव, अनिल उरांव, बैरागी उरांव,हांदू भगत, पूर्व डीडीसी पुनई उरांव, जितिया उरांव, पवन भगत, संजय भगत, कृष्णा उरांव, संजय किंडो, तेंबू उरांव, गोविंदा टोप्पो, निशा भगत, अमृता भगत, मो मुख्तार, दिलीपनाथ साहू, निर्मल गोयल, ओम प्रकाश गोयल, भूपन साहू, आशिक अंसारी, सलीम खान, शमीम वारसी, मो खालिद, दामोदर कसेरा, मो सरवर, मो फिरोज, मो मिन्हाज, सरयू प्रसाद साहू, अभिजीत जायसवाल, अशोक जायसवाल, पदम साबू, हिमांशु केशरी, दिलीप मंत्री, सत्यनारायण पटेल, अमित माहेश्वरी, प्रो सोमनाथ भगत, रामावतार भगत, अशोक भगत, अनुपचंद अधिकारी, मिशिर कुजूर, हरिहर साव, रमेश कुमार चीनी, सीताराम फोगला, राधेश्याम अग्रवाल, नटवर अग्रवाल सहित कई प्रबुद्धजन व सरना धर्मावलंबी शामिल थे.
सिसई. सरहुल पर्व के पूर्व संध्या में कुदरा गांव में निर्मित सरना माता की प्रतिमा का विधिवत अनावरण किया गया. आदिवासी सरना रीति-रिवाज से सरना पूजा-अर्चना कर तथा सरना झंडा गाड़ कर विधिवत अनावरण किया गया. इस मौके पर प्रार्थना सभा के सचिव सुरेंद्र भगत ने पाहन पुजारों के साथ पूजा-अर्चना की. पूरे गांव के महिला-पुरुष विधिवत पूजा-अर्चना एवं प्रार्थना की तथा नाच गान कर खुशियां मनायी. इस मौके पर प्रकाश उरांव, सच्चिदानंद उरांव, सुरेंद्र उरांव सहित पूरे गांव के लोग शामिल थे.
डुमरी. डुमरी प्रखंड में प्रखंड सरहुल महोत्सव शांतिपूर्ण वातावरण में धूमधाम व पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हो गया. डुमरी सरना स्थल में सावना बैगा व जगर भगत की अगुवाई में विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न करायी गयी. पूजा पाठ के उपरांत सखुवा का फूल व प्रसाद वितरण किया गया. सरना स्थल से डुमरी, नवाडीह चौक, रविंद्र नगर होते हुए टांगरडीह स्थित झकरा कुंबा तक शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा की अगुवाई प्रखंड सरना समिति द्वारा की गयी. झकरा कुंबा पहुंच कर सामूहिक नृत्य संगीत के बाद सभी नृत्य मंडलियों को समिति की ओर से पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जगरनाथ भगत, फुदो देवी, शंकर भगत, हेमंत भगत, रविशंकर भगत, प्रभा देवी, सुखमनी देवी, महावीर उरांव, सुशीला देवी, सत्येंद्र भगत सहित विभिन्न ग्रामों के हजारों सरना धर्मावलंबी उपस्थित थे.