घाघरा : घाघरा के नेतरहाट रोड स्थित संतोषी मंदिर के पीछे बसे मुहल्लेवासियों ने श्रमदान कर मिट्टी मोरम पथ का निर्माण कर दिया. लगभग 800 फीट मिट्टी मोरम पथ निर्माण में मुहल्लेवासियों को लगभग 20 हजार रुपये खर्च भी करना पड़ा. मुहल्लेवासियों ने आपस में ही अर्थदान व श्रमदान कर सड़क का निर्माण किया. एक अनुमान के अनुसार 500 फीट मिट्टी मोरम सड़क निर्माण के लिए सरकारी अधिकारी व बाबूओं द्वारा करीब एक लाख रुपये लागत का प्राक्कलन बनाया जाता है.
जिसे मुहल्लेवासियों ने महज 20 हजार में ही बना डाला. मुहल्लेवासियों का कहना है कि लोक सभा चुनाव का तापमान पूरी तरह गरम है. इसके बावजूद उनके मुहल्ले की सुधि लेने कोई भी प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ता नहीं आये. उल्लेखनीय है कि मनरेगा से घाघरा प्रखंड क्षेत्र में 160 किमी मिट्टी मोरम सड़क का निर्माण कराया गया. लेकिन प्रखंड मुख्यालय में बसे इस मुहल्ले पर मनरेगा कर्मियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने उपेक्षात्मक रवैया अपनाया. इस संबंध में मुखिया योगेंद्र भगत ने कहा कि ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर इस मुहल्ले के लिए सड़क निर्माण योजना ली जायेगी.
इन्होंने किया श्रमदान
श्रमदान करनेवाले मुहल्लेवासियों में क्रमश: अवधेश साहू, किशोर साहू, श्रीकिशुन साहू, बिगन महतो, लालू उरांव, लालधर साहू, अशोक जायसवाल, बुधराम असुर, जतरा उरांव, विजय उरांव, बिमला देवी, जानकी देवी, सुषमा देवी, सरस्वती देवी, पति देवी, वीणा देवी, तनमैत देवी, होलीका देवी, लालो देवी, सुनिता देवी, अनीता कुमारी, महेश्वर साहू, रामनाथ उरांव, चंपा कुजूर,बबलू ठाकुर व संतोष साहू शामिल हैं.