गुमला : सदर थाना क्षेत्र के आंजन ग्राम निवासी कंगा उरांव(70) की उसके पुत्र भवना उरांव ने सोमवार की रात लकड़ी के काठ से मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी पुत्र फरार हो गया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की देर रात भवना उरांव शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा. घर में खाना खाने के क्रम में पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद से आक्र ोशित होकर भवना ने घर में रखे लकड़ी का काठ उठा कर पिता के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद गुमला पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.