गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का रांची विश्वविद्यालय अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन विचार कणिका, भाषण, सामाजिक समरसता सत्र बैठक क्यों, कार्यक्रम कैसे, छात्र संघ चुनाव, सत्र परिसर इकाई, व्यवहारिक प्रशिक्षण, कार्यकर्ता विकास प्रक्रिया जैसे सत्रों का संचालन किया गया. भिन्न-भिन्न सत्रों को अलग-अलग प्रवर्तकों ने संचालित किया.
दूसरे दिन अभ्यास वर्ग में आभाविप के प्रांत प्रमुख डॉ श्रवण कुमार सिंह ने सत्र कार्यकर्ता विकास प्रक्रिया द्वारा व्यक्तित्व विकास पर विचार रखा. सत्र सामाजिक समरसता विषय पर जिला संगठन मंत्री ने प्रतिनिधियों से समाज में फैली अव्यवस्था, छुआ-छूत, जात-पात को भूल कर एक भारतीय समाज की परिकल्पना पर अपना विचार प्रकट किया.
अगले सत्र में जिला प्रमुख डॉ सुदामा सिंह ने सत्र बैंठक क्यों, कार्यक्रम कैसे विषय पर प्रतिनिधियों के बीच आभाविप के बैठकों व कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने आभाविप के स्तर अनुरूप बैठकों से संबंधित बातों को प्रतिनिधियों को बताया व आभाविप के कार्यक्रमों में होनेवाले विविध तौर- तरीकों पर अपना विचार प्रकट किया. मौके पर जिला संगठन मंत्री बबन जी, विनोद एक्का, संजय मेहता, प्रमुख हरिकिशोर शाही, गौतम नायक, दीपक साहू, देवेंद्र लाल उरांव, राजेश साहू, संदीप उरांव, संदीप साहू, अनुप साहू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.