Advertisement
चार करोड़ के पुल का दो पिलर धंसा
प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद कर दिया है निर्देश दक्षिणी कोयल नदी के समीप मुख्य सड़क बही रायडीह/बसिया : रायडीह ब्लॉक के मरियम टोली के समीप शंख नदी में बने पुल का दो पिलर धंस गया है. सुरक्षा के ख्याल से प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद कर दिया है. इससे करीब 50 गांव […]
प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद कर दिया है निर्देश
दक्षिणी कोयल नदी के समीप मुख्य सड़क बही
रायडीह/बसिया : रायडीह ब्लॉक के मरियम टोली के समीप शंख नदी में बने पुल का दो पिलर धंस गया है. सुरक्षा के ख्याल से प्रशासन ने पुल से आवागमन बंद कर दिया है.
इससे करीब 50 गांव टापू बन गये हैं. पुल डेढ़ साल पहले चार करोड़ रुपये की लागत से बना था. पहली बारिश में ही पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल से आवागमन ठप होने से केमटे पंचायत के केमटे, कंचोड़ा, लुंगा, करंजटोली, सरनाटोली व अंबाटोली के अलावा जारी प्रखंड के सकतार व मेराल जाने का मार्ग बंद हो गया है. ज्ञात हो कि पुल निर्माण के समय एक पिलर ध्वस्त हुआ था. उस समय पुल की ढलाई नहीं हुई थी और अभी सातवां पिलर ध्वस्त हुआ है.
पुल नदी में बैठता जा रहा है, इसलिए प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर लाल कपड़ा लगा दिया है. इधर, पुल का पीलर धंसने की सूचना पर सीओ कमलेश उरांव व प्रखंड प्रमुख इस्माइल कुजूर ने निरीक्षण किया. प्रमुख ने कहा कि अगर फिर तेज बारिश हुई, तो पुल बह सकता है. वहीं बसिया प्रखंड से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी के समीप मुख्य सड़क बारिश में बह गयी है. बाद में प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगा कर सड़क को समतल किया. वहीं 24 घंटे के बाद गुरुवार को पुल से आवागमन शुरू किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement