29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही सिक्के के दो पहलू

चैनपुर : भाजपा व कांग्रेस जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को मुख्यमंत्री पद के लिए खड़ा करती हैं. मधु कोड़ा को सीएम व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को बना कर झारखंड को लूटने का कार्य करती रही है. दिल्ली से चलने वाली सरकार झारखंड का भला नहीं चाहेगी. यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल […]

चैनपुर : भाजपा व कांग्रेस जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को मुख्यमंत्री पद के लिए खड़ा करती हैं. मधु कोड़ा को सीएम व डिप्टी सीएम सुदेश महतो को बना कर झारखंड को लूटने का कार्य करती रही है. दिल्ली से चलने वाली सरकार झारखंड का भला नहीं चाहेगी. यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को चैनपुर अनुमंडल के हरि मैदान में झाविमो प्रत्याशी विरेंद्र भगत के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए चुनावी सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही.

श्री मरांडी ने भाजपा के पीएम प्रत्याशी को जम कर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पहले नरेंद्र मोदी रिलाइंस के एजेंट हैं. कहा कि झारखंड के खदानों पर गुजरात सरकार की नजर है और उनके इशारों पर कांग्रेस, भाजपा, टीएमसी, जेएमएम ये सभी पार्टियां मिल कर हमारे राज्य का सोना जिसे हम सभी कोयला कहते हैं, बालू, अभ्रक जैसे खनिज संपदाओं को विदेशी कंपनियां व दूसरे राज्य के लोगों को बेचा जा रहा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि भाजपा नमो के नाम पर चाय बांट रहीं है.

क्या चाय पीने से गरीबों का पेट भर जायेगा. प्रत्याशी विरेंद्र भगत ने कहा कि झारखंड से भय, भूख व भ्रष्टाचार मिटाने के लिए जनता झाविमो का साथ दे. इस मौके पर अनिल केसरी, फबियानुस टोप्पो, गोविंदा टोप्पो, सरवर अंसारी, अस्मिता कुजूर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

गुमला. लोहरदगा लोक सभा क्षेत्र की जनता 10 अप्रैल को कं घी छाप में बटन दबा कर विरेंद्र भगत को अपना मत दें. यही अपील करने पहुंचे हैं. ताकि विरेंद्र भगत दिल्ली पहुंच कर आपकी आवाज बन सके.

यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जिला मुख्यालय से महज आठ किमी दूर स्थित टोटो क र्बला मैदान में चुनावी सभा में कही. श्री मरांडी ने कहा कि विगत 13 वर्षों से राज्य में दिल्ली से सरकार बनती रही है. सभी ने इस राज्य को लूटने का कार्य किया. कहा कि राज्य सभा चुनाव का सीबीआइ जांच सही से करे तो यहां के कई विधायक जेल में होंगे. झाविमो सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज बनते आ रही है. पूरे प्रदेश में जन समर्थन प्राप्त है. पार्टी को सर्वाधिक सीटें मिलेगी. इस मौके पर महासचिव प्रवीण सिंह, विरेंद्र भगत, तेंबू उरांव, सरवर अंसारी, जलाल खान, राजकुमार पांडेय, मनोज सिंह सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें