Advertisement
अंधविश्वास दूर कर जागरूकता फैलाने आये जादूगर शुक्ला सरकार
गुमला : समाज में फैले अंधविश्वास को दूर कर जागरूकता फैलाने के लिए जादूगर शुक्ला सरकार के जादू का शो 14 जुलाई से गुमला के नगर भवन शुरू होगा. हैरतअंगेज कलाकारी और करतब के माध्यम से जादूगर शुक्ला सरकार समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का काम कर रहे हैं. मीडिया के […]
गुमला : समाज में फैले अंधविश्वास को दूर कर जागरूकता फैलाने के लिए जादूगर शुक्ला सरकार के जादू का शो 14 जुलाई से गुमला के नगर भवन शुरू होगा. हैरतअंगेज कलाकारी और करतब के माध्यम से जादूगर शुक्ला सरकार समाज में फैले अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का काम कर रहे हैं.
मीडिया के माध्यम से जब जादूगर शुक्ला सरकार को यह पता चला कि झारखंड का गुमला जिला का कई ग्रामीण क्षेत्र अंधविश्वास में जकड़ा हुआ है, तो उन्होंने करतब के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए गुमला में अपना शो दिखाने का निर्णय लिया. गुमला के नगर भवन में उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार, छत्तीसगढ़, काठमांडू व मसकट सहित कई राज्यों में जादू के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जादू लुप्त होती जा रही एक कला है, जो विज्ञान पर आधारित है. भारत वर्ष से उत्पन्न 64 कलाओं में जादू सर्वश्रेष्ठ कला है, जो न केवल लोगों के मनोरंजन का साधन है, बल्कि समाज में फैल अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर करने का एक बेहतर माध्यम भी है.
गुनाहों का देवता, महात्मा लिमिटेशन व राइस ससपेंशन सहित कई मंचन अंधविश्वासों को दूर करने से संबंधित जादू है. उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से लोगों से अपील की कि अंधविश्वास व तंत्र-मंत्र के चक्कर में न पड़े. नगर भवन में रोजाना तीन शो 12 बजे, तीन बजे और संध्या छह बजे चलेगा. मौके पर मैनेजर प्रेम धनराज सहित टीम के कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement