21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधियों पर केस दर्ज, परिवार ने मांगी सुरक्षा

गुमला : गुमला थाना के डुमरडीह निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी श्याम लाल प्रसाद हत्याकांड में छोटे बेटे मनीष लाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने तीन अपराधियों को आरोपी बनाया है. वहीं मृतक के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. दर्ज केस में कहा गया है कि शनिवार की सुबह छह […]

गुमला : गुमला थाना के डुमरडीह निवासी ईंट भट्ठा व्यवसायी श्याम लाल प्रसाद हत्याकांड में छोटे बेटे मनीष लाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने तीन अपराधियों को आरोपी बनाया है. वहीं मृतक के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. दर्ज केस में कहा गया है कि शनिवार की सुबह छह बजे श्याम लाल व्यवसाय के काम से उर्मी भट्ठा गये थे.
जहां सात बजे तीन अपराधी उन्हें गोली मार कर भाग गये. मनीष जब घटनास्थल पहुंचा तो श्याम लाल खून से लथपथ और बेहोशी हालात में थे. इन्हें अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मनीष से आशंका व्यक्त की है कि जमीन, व्यवसाय व पिछले केस की गवाही को लेकर उसके पिता की हत्या की गयी है. रविवार को मृतक के परिवार व डुमरडीह के लोग थानेदार राकेश कुमार से मिल कर पुलिस द्वारा अभी तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. परिजनों ने कहा कि श्याम लाल की हत्या हमारे परिवार व समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
इस पर थानेदार ने कहा कि यह पुलिस के लिए भी क्षति है. थानेदार ने कहा कि मैंने खुद कई बार श्याम लाल को कहा था कि आप रात को घूमा न करें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर समय उन्हें सलाह देते रहा हूं.
हत्यारों को गिरफ्तार करे पुलिस : कांग्रेस : गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी ने ईंट भट्ठा व्यवसायी सह समाजसेवी श्यामलाल प्रसाद की हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को पकड़ने की मांग की है.
जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रमेश कुमार चीनी ने गुमला पुलिस से मांग कि है कि हत्यारों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या होना पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले. अगर 48 घंटे के अंदर आरोपी नहीं पकड़ाते हैं, तो कांग्रेस बैठक कर आगामी आंदोलन की रणनीति तय करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें