!!प्रतिनिधि, गुमला!!
Advertisement
गुमला : दो अपराधी लूटपाट करने पहुंचे, ग्रामीणों ने पीटा, रातभर बिजली पोल में बांधकर रखा
!!प्रतिनिधि, गुमला!! घाघरा थाना क्षेत्र के नवनी गांव स्थित क्रशर व स्कूल में शनिवार की रात को लूटपाट के इरादे से पहुंचे दो अपराधियों तुरियाडीह गांव के गंगा उरांव व दयाल उरांव को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. पिटाई के बाद गांव के बिजली पोल में रातभर बांधकर रखा. रविवार की सुबह को दोनों अपराधियों को […]
घाघरा थाना क्षेत्र के नवनी गांव स्थित क्रशर व स्कूल में शनिवार की रात को लूटपाट के इरादे से पहुंचे दो अपराधियों तुरियाडीह गांव के गंगा उरांव व दयाल उरांव को ग्रामीणों ने जमकर पीटा. पिटाई के बाद गांव के बिजली पोल में रातभर बांधकर रखा. रविवार की सुबह को दोनों अपराधियों को पुलिस को सौंप दिया गया. इन अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल भी मिला है. पुलिस ने जब्त कर ली. वहीं घायल अपराधियों का पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया है. ये दोनों अपराधी एक सप्ताह पहले हिमाचल प्रदेश से मजदूरी कर गांव लौटे थे.
इस प्रकार अपराधी पकड़ में आये
शनिवार की देर रात को गंगा व दयाल नवनी गांव पहुंचे. यहां क्रशर में सो रहे मजदूरों को उठाया और पैसा की मांग करने लगे. मजदूरों ने कहा कि पैसा नहीं है. इसके बाद अपराधियों ने मजदूरों द्वारा बनाकर रखे गये खाना को खाया. उसके बाद राजकीयकृत मवि नवनी पहुंचे. चूंकि नवनी स्कूल में पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है. इसलिए स्कूल के एचएम सदानंद शेखर के कहने पर गांव के दस युवक स्कूल के अंदर सोये हुए थे. अपराधी जब स्कूल पहुंचे तो बंद दरवाजा को लात मारने लगे. आवाज सुन स्कूल में सोये लड़के उठ़े और गांव के लोगों को फोन कर एकजुट होने के लिए कहा. इसके बाद रात करीब 12 बजे ग्रामीण एकजुट हुए और स्कूल को घेर लिया. अपराधी भाग नहीं सके और पकड़े गये. एक घंटे तक पिटाई के बाद दोनों को बिजली पोल में बांध दिया.
खाली पिस्तौल से डरा रहे थे
दोनों अपराधियों ने बताया कि वे लोग हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते हैं. एक सप्ताह पहले गांव लौटे हैं. कुछ पैसा कमाया था. वह खत्म हो गया. तुरंत पैसा कमाने के लिए लूटपाट करने का इरादा बनाया. पहले से देशी पिस्तौल था. लेकिन गोली नहीं थी. खाली पिस्तौल को लेकर ही डराने निकले थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement