27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी : डीसी

विश्व योग दिवस. उत्साह के साथ योग के विभिन्न आयामों का किया अभ्यास अभ्यास के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये गुमला : नगर भवन, गुमला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस का आयोजन हुआ. योग में गुमला के आम लोग, जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद थे. पतंजलि योग संस्थान के […]

विश्व योग दिवस. उत्साह के साथ योग के विभिन्न आयामों का किया अभ्यास

अभ्यास के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गये

गुमला : नगर भवन, गुमला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व विश्व संगीत दिवस का आयोजन हुआ. योग में गुमला के आम लोग, जनप्रतिनिधियों के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद थे. पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु भोला साहू व सहयोगी रूपेश सोनी के नेतृत्व में योग के फायदे व अभ्यास के तरीके बताये गये. योग के विभिन्न आयामों व कलाओं का अभ्यास कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक कमलेश उराँव, भाजपा जिलाध्यक्ष सविंद्र सिंह, भाजपा महिला मोरचा अध्यक्ष शैल मिश्र ने दीप जला कर उद्घाटन किया. डीसी ने कहा कि योग से हम निरोग रहेंगे. अपने शरीर को तंदुरूस्त व स्वस्थ रखने के लिए हर रोज योग करें. योग अभ्यास के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुर संगीत ग्रुप गुमला की ओर से केके महाराज व प्रोफेसर रागिव ने भजन व गजल प्रस्तुति किया. वहीं नागपुरी कलाकार महावीर साहू की टीम ने नागपुरीया गीत प्रस्तुत किया. मधुकुंज के प्रसिद्ध कलाकार शंकर नायक ने सामूहिक झूमर गीत संगीत व नृत्य व झारखंडी लोक संगीत प्रशिक्षण संस्थान पोड़हा सिसई की सीमा कुमारी की टीम ने गीत प्रस्तुत किया.

700 छात्रों ने दी अपनी सहभागिता

भरनो. बुधवार को सीताराम साव सशिविमं में योग शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का नेतृत्व एचएम देवकुमार सिंह ने किया. शिविर में कुल 700 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभायी.

सरकारी कार्यालयों में हुआ योग

कामडारा. प्रखंड के बाकुटोली स्थित केजीवी, मवि तुरबुल, मवि कुरकुरा, मवि मोरहाटोली सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों व सरकारी कार्यालयों में अंतर राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शिविर में आसन्न, प्राणायाम, कपाल भारती, सूर्य नमस्कार, मयूरासन सहित कई प्रकार के योग कराये गये. मौके पर डॉ. एमके शाही, अंजनी कुमार सिंह, शिवनाथ वर्मा, उमाशंकर प्रसाद, तरूण पासवान व अन्य मौजूद थे.

गायत्री परिवार ने कराया योगाभ्यास : गुमला. गायत्री परिवार की ओर से लांजी सिलाफारी बाजार टांड़ में योगाभ्यास कराया गया. योगाभ्यास पूर्व शिक्षक धृतकिशोर साहू व शिक्षिका कनक भगत द्वारा कराया गया. मौके पर विपता साहू, त्रिवेणी साहू, हरेंद्र साहू, नित्यानंद साहू, बसंती देवी, कुंती देवी, मुक्तामनी कुजूर, ब्रजेश आनंद, गजानंद साहू व अन्य मौजूद थे.

उत्साह से योग में लिया भाग :सिसई. प्रखंड के सभी स्कूलों, सरकारी संस्थाओं में विशेष कार्यक्रम के तहत योग कराया गया. संत तुलसीदास प्लस टू में योग गुरु गजराज महतो ने योग कराया. रंजीत नारायण सशिविमं कुदरा, स्कूल सिसई में भी सामूहिक रूप से योगाभ्यास कराया गया. मौके पर घनश्याम साहू, संदीप भगत, अरूण नारायण सिंह, राजकुमार पौराणिक, रविंद्र साहू, निरंजन सिंह, एचएम काशीनाथ तिवारी, राजकिशोर सोनी, बसंत यादव, अनंत महतो, रामलखन बेसरा, विपिन बिहारी झा सहित छात्र-छात्राएं, अभिभावक, सरकारी व गैर सरकारी कर्मी मौजूद थे.

योग दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन

बसिया. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर परिसर में बुधवार को योग शिविर का आयोजन हुआ. योग शिक्षक रमेश ओहदार ने योग की महत्ता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला. बीडीओ विजयनाथ मिश्र, प्रमुख विनोद भगत ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में स्टेट टॉपर मयंक कंसारी, जिला टॉपर कन्नू प्रिया एवं समस्त आचार्यो को सम्मानित किया गया. वहीं उप प्रमुख शिवराज साहू ने घोषणा की कि आगामी 2018 में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी भैया बहनों को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित करेंगे. उन्होंने विद्यालय कोष में 21 सौ रुपया सहयोग राशि भी दिया. प्राचार्य अभिमन्यु महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

स्वस्थ रहने के लिए किया योग

बिशुनपुर. प्रखंड कार्यालय के मैदान में पतंजलि योग समिति द्वारा विश्व योग दिवस पर शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, एमवाइसी ओम प्रकाश पासवान व बीससूत्री अध्यक्ष जगत ठाकुर ने दीप प्रज्व्वलित कर किया. शिविर में पतंजलि योग गुरु द्वारा आसन्न, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व अन्य योग का अभ्यास कराया गया. मौके पर मुन्नी देवी, बिल्टू लोहरा, बिंदेश्वर साहू, ऋषिकेश मिश्र व अन्य मौजूद थे.

विभिन्न स्कूलों में हुए योगा कार्यक्रम : जारी. प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मवि कोडी में मार्टिन मिंज, रामवि सिकरी में प्रभुदास तिग्गा, राजकीय उत्क्रमित मवि जारी के विद्यार्थियों व शिक्षकों को रोशन बाखला के नेतृत्व में योग कराया गया. मौके पर नंदकिशोर नंद, जयकरण महतो, विरेंद्र सिंह, मोहम्मद खालिद, तनवीर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

बीडीओ ने चलाया स्वच्छता अभियान :कामडारा. विश्व योग दिवस पर बीडीओ पवन महतो के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया गया. बीडीओ ने कंप्यूटर कक्ष सहित पूरे कार्यालय में झाड़ू लेकर प्रखंड कर्मियों के साथ कई वर्षों से जमा कचरा को साफ किया. मौके पर सदुामा मिश्र, संदीप साहू, रोहित सिंह, सागर साहू व अन्य प्रखंडकर्मी मौजूद थे.

उवि व कॉलेज में हुआ योगाभ्यास

चैनपुर. बारवे उवि व परमवीर अलबर्ट एक्का मोमोरियल कॉलेज में विश्व योग दिवस पर योग कराया गया. शिविर में प्राणायाम, कपालभांति, बाध्य प्रणायाम, अनुलोम, विलोम, सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार जैसे योगों का अभ्यास कराया गया. मौके पर राजेंद्र तिर्की, फादर प्रकाश कुजूर, फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर अगस्तुस, फादर इनोसेंट, संजय कुजूर व अन्य मौजूद थे.

योगा के लाभ की दी गयी जानकारी : घाघरा. प्रखंड के हाइस्कूल मैदान में पतंजलि योग समिति द्वारा सामूहिक योग कराया गया. साथ ही योगा के लाभ की जानकारी दी गयी. बीडीओ विजय सोनी, अनिरूद्ध चौबे, भूषण बड़ाइक, नवीन साहू, अनिल प्रसाद, अमित ठाकुर, संतोष मिश्र, बैजू गोप, धर्मेद्र कुमार मिश्र, तेजू महतो, मीना कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

केजीवी की 285 छात्राओं ने लिया भाग : गुमला. विश्व योग दिवस के अवसर पर केजीवी विद्यालय गुमला के प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया. कुल 285 छात्रओं ने अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर वार्डेन रोहिणी प्रसाद, आरती कुजूर, वासुदेव दास, काकुली मेटे, कमला पांडेय सहित सभी शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें