गोड्डा. बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर पुराने डीआरडीए परिसर में बनी प्रतिमा पर डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेष नैथानी ने माला पहनाकर नमन किया. श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जिलेवासियों को जयंती की शुभकामनाएं दी. कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, भारत रत्न एवं महान विचारक थे. युवाओं को उनके आदर्श का अनुसरण कर राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभानी चाहिए. संविधान के रचयिता, ज्ञान और विलक्षण प्रतिभा संपन्न डॉ आंबेडकर ने प्रतिकूल परिस्थितियों में देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सामाजिक -आर्थिक न्याय के विचार को भारतीय संविधान के रूप में संकलित कर ठोस व मजबूत आयाम प्रदान किया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार, फैजान सरवर, खेल पदाधिकारी डॉ प्राण महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है