मेहरमा बाइपास से सिदो-कान्हू चौक तक जाने वाली सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी का जमाव हो जाता है. पानी का जमाव होने की वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर दो पहिया वाहन चालक प्रत्येक दिन गड्ढे गिर जाने के कारण घायल हो जाते हैं. बताते चलें कि इस मार्ग में बड़े-बड़े कई संस्थान है. खासकर दो बड़े निजी स्कूल भी हैं और सैकड़ों बच्चों का इस मार्ग से साइकिल या फिर पैदल आना-जाना होता है और बच्चे गड्ढे में गिर कर घायल हो जाते हैं. फिर भी एनएच विभाग को इसकी परवाह नहीं है. बता दें कि इन स्कूल के अलावे कई दुकान भी इस मुख्य मार्ग में है. जिससे कि लोग समान की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. मगर वह अपनी जान को जोखिम में डालकर इस मार्ग से आना जाना हो रहा है. वहीं ग्रामीण मनोज कुमार सिंह, अतुल कुमार, महेश कुमार, संतोष कुमार, विजय ठाकुर,अनुज कुमार सिंह ने वरीय पदाधिकारी व क्षेत्रीय नेता से इस सड़क का जल्द निर्माण कराने की मांग की है. क्या कहती हैं ग्रामीण विकास मंत्री सड़क निर्माण के लिए एनएच विभाग से होने वाले टेंडर की सारी प्रक्रिया हो चुकी है. कुछ ही दिन में टेंडर हो जाएगा और सड़क निर्माण का कार्य भी जल्द हो जाएगा. – दीपिका पांडेय सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

