12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोड़ैयाहाट के दुर्गा मंदिर में 60 वर्षों से जारी है परंपरा की पूजा

बंगाली पद्धति से होती है पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं की गहरी आस्था

पोड़ैयाहाट प्रखंड के बंगाली पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में बीते 60 वर्षों से अधिक समय से बंगाली परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाती है. यह मंदिर ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित हुआ था और बाद में जीर्णोद्धार कर इसे और भी भव्य रूप प्रदान किया गया. इस मंदिर में शारदीय एवं बासंती नवरात्र के अवसर पर दूर-दराज से श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. वरिष्ठ नागरिक आनंद मोहन कर बताते हैं कि मंदिर में बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार विधिवत पूजन होता है और यहां श्रद्धा से की गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष पुरण सेन ने जानकारी दिया कि एकादशी के दिन मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से लोग माता का आशीर्वाद लेने आते हैं. नवरात्र के दौरान ढोल-नगाड़ों और उत्सव के रंगों में डूबे भक्तों की भीड़ उमड़ती है. पूजा समिति के सदस्य तन-मन से पूजा आयोजन में जुटे रहते हैं. गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपने निजी फंड से एक वर्ष पूर्व मंदिर को डीजी सेट उपलब्ध कराया था, जिससे मंदिर में सुविधाओं का विस्तार हुआ है. पूजा समिति में संजय कुमार सेन, संतोष दत्ता, मोहन दत्ता, संजय दत्ता, गोपीनाथ दे, विकास कुमार, विश्वनाथ दे, संजय दा, आशीष कुमार सहित कई सदस्य पूरी निष्ठा से आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. यह मंदिर केवल पूजा का स्थल नहीं, बल्कि आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel